---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘कांवड़ियों को आतंकी कहा जा रहा…’, सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर क्या कहा?

Kanwariyas called terrorists controversy: सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी में थे। इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों को आतंकी बताने वाले सोशल मीडिया अकाउंट पर जमकर बरसे। सीएम ने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित करने की आवश्यकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 18, 2025 13:35
CM Yogi on Kanwar Yatra
सीएम योगी आदित्यनाथ (Pic Credit-News24)

CM Yogi on Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कांवड़ यात्रा और कांवड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया। सीएम ने कहा कि सावन का महीना चल रहा है कांवड़िएं जल लाने के लिए 400 किलोमीटर दूर जाते हैं इसके बाद वे जल लेकर वापस आते हैं। इस दौरान कुछ लोग जातीय संघर्ष और वैमनस्य फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करने की आवश्यकता है। सीएम ने कहा कि इससे पहले मुहर्रम था, हमने नियम बना लिए थे कि ताजिए की लंबाई को सीमित रखना चाहिए। इससे नुकसान पहुंचता था।

जौनपुर में एक घटना हुई, ताजिए को इतना ऊंचा कर दिया कि हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद उपद्रव हुआ तो मैंने कहा लाठी मारो, ये लातों के भूत हैं, बातों से नहीं मानेंगे। इसका किसी ने विरोध नहीं किया। आज कांवड़ यात्री भक्ति भावना से चलते हैं। वे 300-400 किलोमीटर दूर से कंधे पर जल लेकर चलते हैं लेकिन उनका भी मीडिया ट्रायल होता है उन्हें उपद्रवी और आतंकी कहा जाता है। ये वो मानसिकता है जो भारत की विरासत और आस्था को अपमानित करने का काम करते हैं, यही लोग सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर जातीय संघर्ष फैलाने का काम करते हैं।

---विज्ञापन---

भगवा ओढ़े व्यक्ति के मुंह से निकला अल्लाह

सीएम योगी ने एक आगनजी की घटना लोगों के साथ शेयर की। सीएम ने कहा कि आज से करीब 2-3 साल पहले एक आगजनी की घटना में भगवा गमछा ओढ़े व्यक्ति के मुंह से अल्लाह शब्द निकल गया। ये सभी छिपे हुए लोग है। ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश पुलिस को दिया गया है।

सीएम ने कांवड़ियों को उपद्रवी और आतंकी बताने वाले को लेकर कहा कि ये ही वे लोग थे जिन्होंने हमारे जनजातीय समाज को बरघलाने का काम किया। ऐसे लोगों से हमें सावधान रहना होगा। ये वहीं लोग है जो भारत की आस्था का सदैव अपमान करते हैं। ये लोग फर्जी अकाउंट बनाकर हमारी एकता को तोड़ देना चाहते हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 18, 2025 12:46 PM

संबंधित खबरें