---विज्ञापन---

CM योगी का फेक Video वायरल, लखनऊ में ‘प्यारा इस्लाम’ नाम से फेसबुक चलाने वाले पर FIR

CM Yogi Adityanath Fake Video Viral : सोशल मीडिया पर सीएम योगी का एक फेक वीडियो पोस्ट किया गया है। इसे लेकर लखनऊ की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Feb 13, 2025 13:41
Share :
UP CM Yogi Adityanath
UP CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath Fake Video Viral : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डीप फेक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही बीजेपी नेता ने राजधानी लखनऊ में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। प्यारा इस्लाम नाम से फेसबुक चलाने वाले शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।

‘प्यारा इस्लाम’ नाम से फेसबुक आईडी पर सीएम योगी आदित्यनाथ का एक फेक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें सीएम योगी की तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है। इस फेक वीडियो में सीएम योगी के सिर पर मुस्लिम टोपी है और एक दूसरा मुस्लिम व्यक्ति उन्हें सलाम कर रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Rape Survivors की प्रेग्नेंसी पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मां बनने पर कही बड़ी बात

बीजेपी नेता ने दर्ज कराई FIR

सीएम योगी आदित्यनाथ का फेक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही लखनऊ के हजरतगंज थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। हजरतगंज के नरही इलाके में रहने वाले बीजेपी नेता राजकुमार तिवारी ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने BNS की धारा 352, 353, 196(1), 299 और IT एक्ट 66 के तहत रिपोर्ट दर्ज की।

यह भी पढ़ें : शादी समारोह में घुसे तेंदुए ने पुलिसवाले से छीनी राइफल, लखनऊ से वायरल वीडियो से सनसनी

आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

हजरतगंज थाने की पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस प्यारा इस्लाम नाम से फेसबुक आईडी को सर्च कर रही है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज देगी। प्यारा इस्लाम फेसबुक आईडी के कवर पेज पर लिखा है दीनी प्रोग्राम और जलसों के लिए संपर्क करें। साथ ही फेसबुक प्रोफाइल में शख्स ने लिखा कि उसे यूट्यूब चैनल के लिए 10000 सब्सक्राइबर की जरूरत है।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 13, 2025 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें