---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘गधा जैसी बुद्धि वालों ने…’, समाजवादी पार्टी की PDA पाठशाला पर योगी आदित्यनाथ का बयान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने आगे कहा 'आपने देखा होगा जब इन्होंने नकल को अपना जन्म सिद्ध अधिकार माना था और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना शुरू किया था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 6, 2025 22:17
Uttar Pradesh News, Uttar Pradesh, Chief Minister Yogi Adityanath, Samajwadi Party, PDA school, Yogi Adityanath, CM Yogi, उत्तर प्रदेश समाचार, उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी, पीडीए स्कूल, योगी आदित्यनाथ, सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने सपा की PDA पाठशाला को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि सपा PDA पाठशाला के नाम पर शिक्षा की व्यवस्था को चौपट करने का काम कर रही है।

सपा का नकल कराने का जन्म सिद्ध अधिकार

उन्होंने आगे कहा ‘आपने देखा होगा जब इन्होंने नकल को अपना जन्म सिद्ध अधिकार माना था और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना शुरू किया था। तब कल्याण सिंह की सरकार ने 1991 और 1997 में एक व्यवस्था की थी कि ‘ग’ से गणेश पढ़ाया जाए। गणपति विघ्न हर्ता हैं। जिससे विघ्न और बाधाओं को दूर किया जा सके लेकिन जब कुछ समय बाद समाजवादी पार्टी की सरकार आई तो ग से गणपति नहीं ग से गधा पढ़ाया जाने लगा।’ सीएम योगी ने कहा कि गधे जैसी बुद्धि वालों ने बच्चों के मन में भी उसी प्रकार का भाव पैदा करने का प्रयास किया। आज भी PDA पाठशाला में भी वही पढ़ाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘वोटर आईडी और आधार कार्ड मैटल का होना चाहिए’, सपा नेता अखिलेश यादव ने क्यों की यह मांग?

सपा ने किया था कांवड़ यात्रा

सीएम ने कहा कि सपा के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। इन्होंने कांवड़ यात्रा का भी विरोध किया था। जन्माष्टमी पर होने वाले कार्यक्रमों को भी इन्होंने बाधित करने का काम किया था। उस समय इनके पास न प्रदेश के विकास का कोई एजेंडा था। गांव, गरीब और किसान के लिए इनके पास एजेंडा नहीं था। इसी तरह महिलाओं की सुरक्षा, व्यापारियों और प्रदेश के विकास के लिए सपा के पास कोई एजेंडा नहीं था। परिणाम हम सबके सामने था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 3 दिन बस में फ्री यात्राएं कर सकेंगी महिलाएं, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान

वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया समाजवादी की देन

उन्होंने आगे कहा कि सपा ने प्रदेश को दंगों की आग में झोंक दिया गया था। प्रदेश में दंगे होते थे और जिले में माफिया खड़े हो गए। वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया समाजवादी की देन थी। आज दंगा मुक्त प्रदेश है। आज वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट का कार्य चल रहा है।

First published on: Aug 06, 2025 10:17 PM

संबंधित खबरें