---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

छांगुर बाबा केस में बड़ा खुलासा, बलरामपुर कोठी से मिली धर्मगुरुओं के साथ तस्वीरों वाली एल्बम

Chhangur Baba Latest Update: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से गिरफ्तार छांगुर बाबा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। छांगुर बाबा पर अवैध तरीके से धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है। अवैध तरीके से पैसा कमाने के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी ED जांच कर रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 12, 2025 13:02
Chhangur Baba | Balrampur News | UP
छांगुर बाबा पर धर्मांतरण कराने और अवैध तरीके से पैसा कमाने का आरोप है।

Chhangur Baba Latest Update: अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बलरामपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाबा की अवैध कोठी को ढहा दिया। ढहाने से पहले कोठी के अंदर सर्च ऑपरेशन के दौरान एक खास फोटो एल्बम मिली थी। एल्बम में देश-दुनिया के नामी धर्मगुरुओं के साथ उसकी तस्वीरें हैं, जिन्हें दिखाकर वह लोगों को प्रभावित करता था। खुद को उनके सामने एक ‘धर्मगुरु’ के रूप में प्रस्तुत करता था। एल्बम में लगी तस्वीरों को देखने से स्पष्ट होता है कि वह अपनी पहचान को धार्मिक नेता के रूप में दिखाकर गुमराह करता था। इसी तरह लोगों को गुमराह करके उसने करीब 4000 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया, जिनमें करीब 1500 महिलाएं शामिल थीं। बाबा की कोठी से एल्बम के अलावा कई और चीजें भी मिली हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी केस की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें:सीक्रेट बेडरूम, ताकत बढ़ाने वाली गोलियां… 70 साल के छांगुर बाबा की पर्सनल लाइफ पर 5 खुलासे

---विज्ञापन---

क्या है छांगुर बाबा का केस?

बता दें कि जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले की पुलिस ने अवैध धर्मांतरण, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की ATS ने बाबा को 5 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया था। बाबा पर आरोप हैं कि वह हिंदू और गैर-मुस्लिम युवतियों को बहला-फुसलाकर, लालच देकर अपने जाल में फंसाता था और उनका धर्म परिवर्तन कराता था। बाबा पर करीब 4000 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। नि:संतान, विधवा और मानसिक रूप से बीमार महिलाओं को बहलाकर उसने करीब 1500 महिलाओं का भी धर्म बदलवाया। आरोप हैं कि बाबा ने धर्म परिवर्तन कराने के रेट लिस्ट बना रखी थी और वह धर्म परिवर्तन करने के लिए लाखों रुपये वसूलता था। ATS ने छांगुर बाबा की सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को भी लखनऊ के एक होटल से दबोचा था। महबूब, पिंकी हरिजन, पैमैन रिजवी समेत बाबा के 14 अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है। केस का कनेक्शन आतंकी गतिविधियों और माफिया से भी होने का शक पुलिस को है।

यह भी पढ़ें:छांगुर बाबा की बड़ी साजिश का खुलासा, हिंदू से मुस्लिम बनी 1500 लड़कियों को लेकर क्या था प्लान?

---विज्ञापन---

क्या है मनी लॉन्ड्रिंग और फंडिंग का मामला?

बता दें कि बाबा छांगुर केस की जांच करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को बाबा की करीब 300 करोड़ की अवैध प्रॉपर्टी मिली है, जिसमें बलरामपुर में बनी अवैध कोठी शामिल थी। इस कोठी को बाबा ने 3 बीघा सरकारी जमीन पर बनवाया था, जिसे बुलडोजर से ढहा दिया गया। कोठी के अंदर बेडरूम, मीटिंग रूम, कंट्रोल रूम, हाई रिजोल्यूशन वाले CCTV कैमरे, विदेश नस्ल के जानवर, मिनी पावर स्टेशन और विदेशों से मंगाया गया लग्जरी सामान मिला है। बाबा और उसके सहयोगियों के 14 बैंक खाते भी मिले हैं, जिनसे करीब 100 करोड़ की ट्रांजेक्शन मिली है। खातों में इतना पैसा इस्लामिक देशों और दुबई से फंडिंग बताई जा रही है।

First published on: Jul 12, 2025 12:28 PM

संबंधित खबरें