आज से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई है। इस पवित्र यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस बार चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है। केवल ऑनलाइन ही लगभग 22 लाख पंजीकरण अब तक हो चुके हैं, जबकि ऑफलाइन पंजीकरण के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसके लिए हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून में काउंटर बनाए गए हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की शुरुआत के अवसर पर कहा, “आज अक्षय तृतीया का शुभ दिन है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट आज खुल गए हैं। मुझे भी दोनों धामों में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
खुल गए कपाट
आज गंगोत्री धाम के कपाट सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर और यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 (शुक्रवार) को सुबह 7 बजे और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई 2025 (रविवार) को खोले जाएंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड प्रशासन ने खास तैयारी की है। चारधाम यात्रा रूट को 2 सुपर जोन, 7 जोन और 26 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी, साथ ही PAC, फायर ब्रिगेड, SDRF, होमगार्ड और PRD जवानों की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें : अक्षय तृतीया पर चारधाम यात्रा शुरू, गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
केदारनाथ धाम को सजाने का काम भी शुरू हो गया है। भगवान केदारनाथ मंदिर को 13 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है। बाबा केदारनाथ की मूर्ति 1 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी और 2 मई को सुबह 7 बजे आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।