Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड (Uttarakhand) की चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra 2023) के लिए सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन (Registration) शुरू हो गए हैं। वर्ष 2014 में केदारनाथ में आई बाढ़ के बाद उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Govt) ने इस यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का फोटोमेट्रिक और बायोमेट्रिक पंजीकरण अनिवार्य कर दिया।
सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद श्रद्धालुओं को फोटोमेट्रिक-बायोमेट्रिक कार्ड भी जारी किए जाते हैं। बता दें कि मंगलवार को चारधाम यात्रा की तैयारियों को देखते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्हें खास दिखा निर्देश दिए गए हैं।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami holds a review meeting with senior officers in connection with the preparations for the Chardham Yatra at the State Secretariat, in Dehradun. pic.twitter.com/jCdgCzFY7Z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 21, 2023
---विज्ञापन---
इस वेबसाइट पर करें क्लिक
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए हैं। ऑनलाइन मोड में श्रद्धालु आधिकारिक वेबसाइट www.registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जा सकते हैं। जबकि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यात्रा मार्ग के किनारे कई रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं।
हर साल अप्रैल-मई में शुरू होती है यात्रा
अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालुओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा। आधिकारिक वेबसाइट या फिर पंजीकरण काउंटर पर मुफ्त में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बता दें कि हर साल चार धाम यात्रा अप्रैल-मई में शुरू होती है और अक्टूबर-नवंबर तक चलती है।
इन दस्तावेज की होगी जरूरत
चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए एक पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट) देना होगा। इसके बाद उन्हें रजिस्ट्रेशन कार्ड यात्री को दिया जाएगा। इस कार्ड से तीर्थयात्री भोजन और आवास जैसी कई विशेष सुविधाओं का भी लाभ ले सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः चार धाम यात्रा में अब IRCTC की सर्विस, जानें श्रद्धालुओं को कैसे मिलेगा लाभ?
ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए www.registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं।
- चारधाम यात्रा 2023 ऑनलाइन पंजीकरण/लॉगिन फॉर्म के लिए रजिस्टर/लॉगिन पर क्लिक करें।
- चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करने के लिए एक नई विंडो खुलेगी।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत मोबाइल और ईमेल से ओटीपी के बात आपको सत्यापित किया जाएगा।
- फिर आपको अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
- फिर फॉर्म को सेव करने से पहले दिए गए निर्देशों का पालन करें। इस फॉर्म में टूर का नाम, यात्रा तारीख, पर्यटकों की संख्या आदि अंकित होगा।
- टूर के नाम, तारीखों और यात्रा के बारे में जानकारी के साथ एक विंडो दिखाई देगी।
- आप तीर्थयात्री जोड़ें बटन पर क्लिक करके अपने साथियों की जानकारी भी दर्ज कर सकते हैं।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको एक पंजीकरण संख्या के साथ मैसेज मिलेगा। इसके बाद आप अपना चारधाम यात्रा यात्रा रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।