Anti Terrorism Squad: सचिन मीणा और सीमा हैदर के दस्तावेजों में ‘बदलाव’ करने के आरोप में 2 आरोपियों को बुलंदशहर से एटीएस ने हिरासत में लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमा और सचिन से संबंधित दस्तावेजों और आधार कार्ड में कथित तौर पर बदलाव किया गया था।
पुष्पेंद्र मीना और उसके भाई पवन को यूपी एटीएस ने अहमदगढ़ के एक सार्वजनिक सेवा केंद्र से हिरासत में लिया, जहां दोनों काम करते थे। सूत्रों के मुताबिक आरोपी सचिन मीना के रिश्तेदार हैं। मई में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली सीमा अब ग्रेटर नोएडा में अपने भारतीय साथी सचिन मीना के साथ रह रही है।
एटीएस औऱ आईबी के रडार पर है सीमा हैदर
पाकिस्तानी सेना और उसकी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के साथ सीमा हैदर के संभावित संबंधों को लेकर वह एटीएस और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के रडार पर है।
यूपी एटीएस सूत्रों के मुताबिक, सीमा हैदर पहले PUBG के जरिए भारत में कई अन्य लोगों के संपर्क में थी। पूछताछ में पता चला कि सीमा हैदर ने PUBG के जरिए ज्यादातर दिल्ली-एनसीआर के लोगों से संपर्क किया था।
बता दें कि सीमा (30) और सचिन (22) की मुलाकात 2019 में ऑनलाइन गेम PUBG खेलने के दौरान हुई है। बाद में 2023 में सीमा हैदर पाकिस्तान से दुबई और नेपाल की यात्रा करते हुए भारत पहुंची।