---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

CBSE Result 2025: ग्रेटर वैली स्कूल के छात्रों ने छुआ आसमान, 10वीं और 12वीं में किया टॉप

Noida News: ग्रेटर नोएडा ओमेगा स्थित ग्रेटर वैली स्कूल के छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। स्कूल प्रबंधन के मुताबिक, अधिकतर छात्रों ने अच्छे नंबरों से 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की है।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: May 13, 2025 18:02
CBSE Result 2025, Noida News
ग्रेटर वैली स्कूली की प्रिंसिपल और छात्र और छात्राएं

Noida News: सीबीएसई बोर्ड-2025 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुआ है। इस परीक्षा में ग्रेटर नोएडा ओमेगा स्थित ग्रेटर वैली स्कूल के छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। स्कूल प्रबंधन के मुताबिक, अधिकतर छात्रों ने अच्छे नंबरों से 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की है। रिजल्ट आने के बाद से छात्रों और अभिभावकों में खुशी की लहर है।

तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट रहा बेहतरीन

स्कूल की प्रिंसिपल अनामिका सूद ने बताया कि तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट बेहतरीन रहा है। इस बार ह्यूमैनिटीज (मनुष्य-जाति-संबंधी विज्ञान) में मान्या खारी ने 98.5%, ईवा सचदेवा ने 97.5% और अदविता राठौर ने 96.8% प्रतिशत नंबर प्राप्त किए है।

---विज्ञापन---

Humanities class 12

साइंस में दिखी धमक

प्रिंसिपल ने बताया कि साइंस स्ट्रीम में आरणा श्रीवास्तव ने 95.5% , अंध शर्मा ने 94% और नकुल कुमार ने 92.5% नंबर प्राप्त किए हैं। इन तीनों बच्चों में साइंस स्ट्रीम में स्कूल टॉप किया है।

---विज्ञापन---

Science 12th class toppers

कॉमर्स में चमके ये छात्र

स्कूल के कॉमर्स स्ट्रीम में तनु भाटी ने 93.5%, मायारा चौधरी ने 93.2% और तेजस चतुर्वेदी ने 91.2% नंबर प्राप्त किए हैं। तीनों ने कॉमर्स स्ट्रीम में स्कूल टॉप किया है। उन्होंने बताया कि स्कूल के 11 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, 22 छात्रों ने 80% से अधिक नंबर प्राप्त किए हैं और 15 छात्रों ने 70% से अधिक नंबर प्राप्त किए हैं।

Commerce Class 12th toppers

14 छात्रों ने प्राप्त किए 100 अंक 

स्कूल के कमर्शियल आर्ट में 8 छात्रों ने 100 नंबर अंग्रेजी में 6 छात्रों ने भी पूरे 100 नंबर प्राप्त किए हैं। प्रिंसिपल ने बताया कि ये परिणाम हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत, हमारे शिक्षकों के समर्पण और हमारे स्कूल समुदाय के निरंतर समर्थन का प्रतिबिंब हैं। उन्होंने बताया कि इस बार भी स्कूल शत प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। हम बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

10वीं का रिजल्ट भी रहा बेहतरीन

प्रिंसिपल ने बताया कि छात्रों के10वीं कक्षा का परिणाम भी अच्छा रहा है। इस इक्षित पांडे ने 96.8%, पाखी जादौन ने 96.6, आर्यक गुप्ता 95.6%, शौर्य कुमार 95.4%, रितिका शर्मा 94.6% और वेदांत शर्मा ने 94% नंबर प्राप्त किए हैं। इनमें पाखी जादौन ने साइंस में पूर्ण 100 अंक प्राप्त किए हैं, जो एक उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्कूल के 16 छात्रों ने 90% से अधिक नंबर प्राप्त किए हैं। 17 छात्रों ने 80% से अधिक नंबर प्राप्त किए हैं और 10 छात्रों ने 70% से अधिक नंबर प्राप्त किए हैं।

class 10th toppers

First published on: May 13, 2025 06:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें