---विज्ञापन---

काल बना कोहरा! तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, लापता युवकों की तलाश में जुटी NDRF की टीम

UP Bulandshahr Car Accident: यूपी के बुलंदशहर में कोहरे का कहर सामने आया है। एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अचानक नहर में जा गिरी। कार को किसी तरह रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया, लेकिन कार में सवार युवकों का अभी तक कोई पता नहीं चला है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jan 9, 2025 09:26
Share :
UP Bulandshahr Car Accident

UP Bulandshahr Car Accident:(शाहनवाज़ चौधरी,बुलंदशहर) उत्तर भारत में ठंड जमकर कहर बरपा रही है। मैदानी इलाके पूरी तरह से कोहरे के चपेट में हैं। इसी बीच यूपी के बुलंदशहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। कोहरे के कारण एक कार अचानक नहर में गिर गई। कार को किसी तरह से रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया, लेकिन कार में सवार 2 युवकों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

NDRF की टीम कर रही तलाश

यह मामला बुलंदशहर कोतवाली देहात का है। जहां एक स्विफ्ट कार वलीपुरा नहर में जा गिरी। देर रात शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत कार को बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि कार सवार दो युवक अभी तक नहीं मिल पाए हैं, जिनको खोजने में NDRF की टीम लगी हुई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Tirupati में कैसे मची मगदड़? प्रत्यक्षदर्शी ने सुनाई आंखोंदेखी, जानें गलती किसकी?

मौके पर पहुंचा प्रशासन

जैसे ही हादसे की सूचना सरकारी अमले तक पहुंची, डीएम सीपी सिंह, एडीएम वित्त, एएसपी समेत पुलिस प्रशासन के तमाम अफसर मौके पर मौजूद हो गए। तुरंत राहत बचाव कार्य में शुरू किया गया। कार को बैराज के दरवाजों पर रोका गया। जेसीबी और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। वहीं कार में सवार दो युवक लापता थे।

---विज्ञापन---

युवकों की हुई पहचान

एडीएम अभिषेक सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार में दो युवक सवार थे, जिनके नाम अर्पित और अनिरुद्ध है। दोनों युवक बुलंदशहर के आनंद बिहार के रहने वाले हैं। NDRF की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है। हालांकि अभी तक दोनों का पता नहीं चल पाया है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कार सवार युवकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

कार में 3-4 सवार थे!

प्रत्यक्षदर्शी निशांत चौधरी ने बताया कि रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार स्विफ्ट कार रैंप के रास्ते वलीपुरा नहर में गिरी। कार में 3 से 4 लोग सवार थे। एक शख्स को कार से बाहर निकलते हुए देखा गया, मगर पानी का बहाव तेज होने की वजह से वह भी पानी में बहता चला गया। उन्होंने बताया धुंध में कार की तेज रफ्तार हादसे का कारण बनी है।

डीएम ने दिया बयान

बुलंदशहर के डीएम सीपी सिंह ने बताया कि कार सवार लापता युवकों की तलाश की जा रही है। पानी के बहाव को कम कराया जा रहा है। जल्द ही नहर में कार सवार युवकों की तलाश कर ली जाएगी। पूरा सरकारी अमला राहत बचाव कार्य में लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें- Tirupati Stampede का असली सच TTD अध्यक्ष ने किया रिवील, CM नायडू ने उठाया सवाल

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Jan 09, 2025 09:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें