Bulandshahr: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में जिला पुलिस और नोएडा एसटीएफ (STF) की यूनिट ने रविवार देर रात सवा लाख रुपये के ईनामी बदमाश साहब सिंह (Sahab Singh) को मुठभेड़ में ढेर में कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसने यूपी के गोंडा में पांच लोगों की हत्या की थी।
पुलिस-एसटीएफ के साथ हुई बदमाश की मुठभेड़
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गुलावती थाना पुलिस और एसटीएफ की नोएडा यूनिट की संयुक्त टीम की रविवार देर रात बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इसमें उसकी मौत हो गई है। मरने वाले बदमाश की पहचान साहब सिंह के रूप में हुई है।
UP | A joint team of Gulawati PS and STF had an encounter with a criminal last night, during which he died. He has been identified as Sahab Singh. A reward of Rs 1 lakh was declared on him in a case in Gonda dist & Rs 25,000 in a case of Bulandshahr: SSP Shlok Kumar, Bulandshahr pic.twitter.com/dShP5SaSgQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2023
---विज्ञापन---
गोंडा में एक और बुलंदशहर में 25 हजार का ईनाम
एसएसपी ने बताया कि साहब सिंह पर गोंडा जिले में 1 लाख रुपये और बुलंदशहर में 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अधिकारी ने बताया कि साहब सिंह ने गोंडा जिले में 5 लोगों की निर्मम हत्या की थी।
मुठभेड़ में 3 पुलिस कर्मी भी घायल
एएनआई के अनुसार एसएसपी ने कहा कि साहब सिंह पर अब तक 6 मुकदमों की जानकारी मिल चुकी है। मुठभेड़ में 3 पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बदमाश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।