विशाल साहू/ बदायूं
उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को अपनी बेटी के ससुर से प्रेम हो गया। दोनों के बीच प्यार इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया। परिवार वाले उनके बीच में ना आयें इसके लिए दोनों घर से फरार हो गए।
मामला यूपी के बदायूं में का है। अलीगढ़ में होने वाले दामाद के साथ महिला फरार हुई थी लेकिन बदायूं में समधन अपने समधी के साथ भाग गई है। बेटी की शादी को महज तीन साल हुए थे और इसी बीच समधन को अपने समधी से प्यार हो गया। दोनों ने एक दूसरे का साथ देने का फैसला किया और जब घरवालों ने इसका विरोध किया, तो दोनों ने भाग जाने का फैसला कर लिया।
चार बच्चों की मां समधी के साथ फरार
महिला के चार बच्चे भी हैं, जिनमें से एक बेटी की शादी 2022 में हुई। अब महिला अपनी बेटी के ससुर के साथ घर छोड़कर भाग गई और समधी के साथ जीवन बिताने का फैसला कर चुकी है। वहीं महिला का पति ट्रक ड्राइवर है। उसका कहना है, “मैं लंबी दूरी पर ट्रक चलाता हूं, समय पर पैसे भी भेजता हूं लेकिन मेरी गैरमौजूदगी में मेरी पत्नी मेरी बेटी के ससुर को घर बुलाकर उसके साथ समय बिताती थी। अब वह उसी के साथ फरार हो गई है।”
हर तीसरे दिन घर आता था समधी
पति का यह भी कहना है कि उसकी पत्नी घर में रखे जेवर और रुपये लेकर गई है। फरार महिला के बेटे ने बताया, “पापा घर पर नहीं रहते थे, मम्मी हर तीसरे दिन अपने समधी को घर बुलाती थीं और उनके साथ रहती थीं। हमें दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था। अब मम्मी समधी के साथ एक टेंपो में बैठकर भाग गईं।”
वहीं पड़ोसियों ने भी दोनों के रिश्ते को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनका कहना है कि महिला का पति ट्रक चलाता है और महीने में एक या दो बार ही घर आता है। इसी बात का महिला फायदा उठाती थी और अपने समधी को घर बुला लेती थी। दोनों रिश्तेदार थे, इसलिए किसी को शक नहीं हुआ।