---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: नोएडा में मेट्रो स्टेशन पर बीटेक छात्र के बैग में मिले 5 कारतूस

Noida News: नोएडा के सेक्टर 63 इलेक्ट्राॅनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर छात्र के बैग में 5 कारतूस मिले है। छात्र को हिरासत में ले लिया गया है। गाजियाबाद का रहने वाला छात्र बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। छात्र के खिलाफ सेक्टर 63 थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Jul 22, 2025 18:34
Noida Metro Aqua Line
Noida Metro Aqua Line

Noida News: नोएडा के सेक्टर 63 इलेक्ट्राॅनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर छात्र के बैग में 5 कारतूस मिले है। छात्र को हिरासत में ले लिया गया है। गाजियाबाद का रहने वाला छात्र बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। छात्र के खिलाफ सेक्टर 63 थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यश के बैग से मिले कारतूस

सेक्टर 63 थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक की पहचान गाजियाबाद के विजय नगर निवासी यश के रूप में हुई। यश नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत है। वह बीटेक छात्र भी है। उसके बैग से 5 कारतूस मिले है। कारतूस पुराने प्रतीत हो रहे है।

---विज्ञापन---

पार्क में पड़े मिले थे कारतूस

पुलिस पूछताछ में छात्र यश ने बताया कि कारतूस उसे गाजियाबाद के एक पार्क में पॉलीथिन में पड़े मिले। उसको उसने अपने बैग में रख लिया। पुलिस ने यश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है। बाद में उसको जमानत पर छोड़ दिया गया है।

पहले भी मिला था कारतूस

बता दें कि 16 जुलाई को भी इसी मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली निवासी एक महिला के बैग से नौ एमएम का कारतूस बरामद हुआ था। उस मामले में भी महिला ने कहा था कि उसको नहीं पता उसके बैग में कारतूस कहां से आ गया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम रील देखकर सीखा अपराध, नोएडा में तैयार कर दिया एटीएम से कैश चुराने वाला गैंग

 

First published on: Jul 22, 2025 05:31 PM