---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में होगी भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अहम बैठक, मिशन 2027 की रणनीति होगी तैयार

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कल यानी बृहस्पतिवार को भाजपा की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एक अहम बैठक आयोजित होगी। इसमें प्रदेश संगठन के महामंत्री धर्मपाल शामिल होंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Aug 13, 2025 17:34
BJP
BJP

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कल यानी बृहस्पतिवार को भाजपा की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एक अहम बैठक आयोजित होगी। इसमें प्रदेश संगठन के महामंत्री धर्मपाल शामिल होंगे। पार्टी की बैठक में खामियों पर भी चर्चा की जाएगी। खामियों को दूर कर कार्यकर्ताओं को मिशन 2027 की तैयारी में जुटने के निर्देश दिए जाएंगे। मिशन 2027 के तहत विधानसभा चुनाव की तैयारी होगी। बैठक के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

19 जिलों के अध्यक्ष रखेंगे अपनी बात
ग्रेटर नोएडा में होने वाली इस अहम बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेष के प्रत्येक जिले के जिलाध्यक्ष व महामंत्री शामिल होंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिलों की समस्या से संबंधित बात रखेंगे। भाजपा के द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि यदि कार्यकर्ता या किसी अन्य में नाराजगी है तो उसका कारण पता किया जा सके।

---विज्ञापन---

रणनीति तैयार करने पर अहम जोर
बैठक का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करना है। रणनीति तैयार करने के दौरान हर कार्यकर्ता की बात को सुना जाएगा। पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा तैयारी करने में जुट गई है। हालांकि भाजपा के अलावा सपा व अन्य दल भी विधानसभा चुनाव को देखते हुए गोपनीय रूप से बैठकें कर रहे है।

सोशल मीडिया पर जोर
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि सरकार द्वारा की जा रही जनहित योजनाओं को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का जोर दिया जा रहा है। इसके प्रति हर कार्यकर्ता को जागरूक किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट क्रियेट किए जा रहे है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में लगी भीषण आग, बिल्डिंग में फंसे 50 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

First published on: Aug 13, 2025 05:34 PM

संबंधित खबरें