Nitish Kumar Opposition Unity: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन 2024 को लेकर विपक्ष के सभी नेताओं को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। सोमवार को वे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी थे। दोनों नेताओं ने समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलाकात की। अखिलेश ने उनका स्वागत किया।
मुलाकात के बाद नीतीश कुमार और अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की। पीएम पद की उम्मीदवारी के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं। उन्होंने ऐलान किया कि सबके एकजुट होने के बाद नेता चुना जाएगा। मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनना है। मैं बस सबको एकजुट कर रहा हूं। अपने लिए मुझे कुछ नहीं चाहिए।
और पढ़िए – MP में सपा भी चुनावी साल में एक्टिव, इंदौर पहुंचे अखिलेश यादव, दिग्गज नेताओं से करेंगे मुलाकात
#WATCH सबके एकजुट होने के बाद नेता चुना जाएगा। मुझे नहीं बनना(प्रधानमंत्री) है मैं बस सबको एकजुट कर रहा हूं, अपने लिए मुझे कुछ नहीं चाहिए: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लखनऊ pic.twitter.com/uLNvFyqIH2
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2023
नीतीश कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक पार्टियों के साथ बात हो रही है। हमने तय किया है कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को देश में हम एकजुट करें और मिलकर सब काम करें ताकि देश आगे बढ़े और भाजपा से देश को मुक्ति मिले। हम सब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
अखिलेश बोले- भाजपा हटे देश बचे अभियान में हम साथ
वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए और भाजपा को हटाने में हम नीतीश कुमार के साथ हैं। भाजपा हटे देश बचे उस अभियान में हम आपके साथ हैं।
#WATCH लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए और भाजपा को हटाने में हम आपके(नीतीश कुमार) साथ हैं। भाजपा हटे देश बचे उस अभियान में हम आपके साथ हैं: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, लखनऊ pic.twitter.com/XMzjpJurR3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2023
ममता बनर्जी से भी मिले नीतीश और तेजस्वी
अखिलेश यादव से मुलाकात के पहले नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की। मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि अब पता नहीं, ये (भाजपा) इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमारे बीच बहुत अच्छी बात हुई है। आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे।
https://twitter.com/news24tvchannel/status/1650516721743147009?s=20
वहीं, ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने नीतीश जी से यही अनुरोध किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से हुआ था तो हम भी बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें। हमें एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं। मैंने तो पहले ही कह दिया है कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है, मैं चाहती हूं कि भाजपा जीरो बन जाए।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें