Ballia Double Murder Case: यूपी के बलिया जिले में लगातार डबल मर्डर का सिलसिला जारी है। बता दें, बलिया में खजूरी थाने के मासूमपुर गांव अंतर्गत चार दिन बाद फिर डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। एक बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से निर्मम हत्या की गई है। हत्या करके घर के बाहर सड़क किनारे दोनों का शव फेंका गया।
मौके पर इस मामले की जानकारी मिलते ही एमपी ओमवीर पहुंचे। एसपी, सीओ, सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पहुंची है। इस मामले की जांच कर रहे एमपी ने बताया कि अभी तक हत्या के मामले में किसी के साथ कोई दुश्मनी सामने नहीं आ रही है। फिलहाल, इस मामले में एसपी, सीओ के साथ कई पुलिस टीम लगा दी गई है।
4 दिन पहले हुई थी चाचा-भतीजे की हत्या
आपको बता दें, कुछ दिन पहले भी बलिया में दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया। यह घटना खरीद गांव में बीते बृहस्पतिवार की शाम चाचा और भतीजे की गई। इस मामले में शनिवार की सुबह पकड़ी थाना क्षेत्र के तराजपाली गांव के पास स्थित पुलिया से रामजीत यादव और संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दोहरे हत्याकांड के 3 अन्य आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।
तीन दिन पहले हुए दोहरे हत्याकांड में पीड़ित गीता देवी के बयान पर 11 नामजद सहित कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा रजिस्टर्ड किया गया था। एसएचओ सिकंदरपुर विकास चन्द्र पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रामजीत यादव आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। पहले भी इसके खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, सुमन देवी का भी आपराधिक इतिहास रहा है। इनके खिलाफ भी संगीन धाराओं में पहले से ही मुकदमा है।
ये भी पढ़ें- UP: शादी का बनाया फर्जी सर्टिफिकेट, 5 साल तक किया दुष्कर्म, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे