---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के बाद यात्रियों को मिलेगा खास तोहफा, 100 दिनों तक उठा सकेंगे फायदा

Ayodhya Ram temple Inauguration: रेलवे ने राम मंदिर के उद्घाटन के पहले 100 दिनों तक देश के विभिन्न हिस्सों से अयोध्या आने-जाने के लिए 1,000 से ज्यादा ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है।

Author Edited By : Shailendra Pandey Updated: Dec 16, 2023 13:25
Ram Mandir Inauguration
केंद्रीय दफ्तरों मे 22 जनवरी को आधे दिन की रहेगी छुट्टी

Ayodhya Ram temple Inauguration: अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन के लिए रेलवे ने खास तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच, भारतीय रेलवे ने तीर्थयात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए राम मंदिर के उद्घाटन के पहले 100 दिनों तक देश के विभिन्न हिस्सों से अयोध्या तक 1,000 से ज्यादा ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए उद्घाटन समारोह से पहले ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। बता दें कि भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से मंदिर आम जनता के लिए खुला रहेगा।

अयोध्या को कई शहरों से जोड़ेंगी ट्रेनें

सूत्रों के मुताबिक, ये ट्रेनें अयोध्या को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ और जम्मू सहित विभिन्न शहरों से जोड़ेंगी। वहीं, यात्रियों की भारी भीड़ को संभालने के लिए अयोध्या स्टेशन को नया रूप दिया गया है। इस दौरान आईआरसीटीसी के द्वारा तीर्थयात्रा के दौरान चौबीसों घंटे खानपान सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- PM मोदी की काशी में रैली करने वाले थे नीतीश…अब मचा बवाल, जानें पूरा विवाद

चौबीसों घंटे उपलब्ध होंगी खानपान सेवाएं

वहीं, इन प्रस्तावित ट्रेनों की संख्या मांग को देखते हुए तय की जा सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, तीर्थयात्रियों के द्वारा अयोध्या के लिए कुछ ट्रेनों को चार्टर्ड सेवा के रूप में भी बुक किया जा रहा है। इस बीच, रेलवे की खानपान और टिकटिंग पीएसयू, आईआरसीटीसी भी इन 10-15 दिनों के दौरान चौबीसों घंटे तीर्थयात्रियों के लिए खानपान सेवाएं प्रदान करने के लिए कमर कस रही हैं। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कई खाद्य स्टॉल भी लगाया जाएगा।

---विज्ञापन---

इलेक्ट्रिक कैटामरन होगा आकर्षण का केंद्र

भगवान राम के जन्मस्थान पर दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए इलेक्ट्रिक कैटामरन एक नया आकर्षण का केंद्र होगा, क्योंकि इस दौरान यात्री पवित्र सरयू नदी पर इलेक्ट्रिक कैटामरन में सवारी का आनंद ले सकेंगे। कैटामरन में 100 लोगों को बैठाने की क्षमता होगी।

 

First published on: Dec 16, 2023 01:25 PM

संबंधित खबरें