Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की शोभा और ज्यादा बढ़ने वाली है। मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर से यहां नर्मदेश्वर महादेव लाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि ओंकारेश्वर से करीब 1000 किमी का सफर पूरा करके ये विशाल शिवलिंग कल यानी 23 अगस्त को अयोध्या पहुंचेगा। इसके बाद राम मंदिर परिसर में इसकी स्थापना की जाएगी।
18 अगस्त का ओंकारेश्वर से रवाना हुआ काफिला
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर स्थित नजर निहाल आश्रम में ये शिवलिंग स्थापित था। चूंकि ये शिवलिंग नर्मदा नदी से आया था इसलिए इसका नाम नर्मदेश्वर महादेव रखा गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 18 अगस्त को 600 किलो वजनी शिवलिंग को लेकर श्रद्धालु ओंकारेश्वर से रवाना हो चुके हैं। बुधवार को इसके अयोध्या पहुंचने की तैयारी है।
मंदिर न्यास को सौंपा जाएगा शिवलिंग
रिपोर्ट में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा के हवाले से कहा गया है कि अयोध्या पहुंचने के बाद शिवलिंग को मंदिर न्याय के सुपुर्द किया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा है कि मंदिर परिसर में नर्मरेश्वर महादेव शिवलिंग की स्थापना पर अंतिम फैसला ट्रस्ट महासचिव चंपत राय लेंगे।
नेपाल से लाई गईं शालिग्राम की शिलाएं
बता दें कि श्रीराम मंदिर में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की मूर्ति बनाने के लिए नेपाल से विशाल शालिग्राम लाए गए हैं। हालांकि परिसर में कुशल कारीगर इन पत्थरों को मूर्त रूप देने में जुटे हैं। नेपाल से ट्रक के माध्यम से इन विशाल शिलाओं को लाया गया था। रास्ते में जगह-जगह इन शिलाओं की पूजा भी की गई थी।