---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगेंगी अत्याधुनिक एटीआरएस मशीन, हैंड बैगेज की होगी सटीक जांच

Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते से अत्याधुनिक तकनीक से लैस ऑटोमेटिक ट्रे रिट्रीवल सिस्टम (एटीआरएस) मशीन लगाई जा रही है। इसके लगने से हैंड बैगेज और केबिन बैगेज की जांच अब पहले से ज्यादा सटीक होगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 16, 2025 18:53

Greater Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते से अत्याधुनिक तकनीक से लैस ऑटोमेटिक ट्रे रिट्रीवल सिस्टम (एटीआरएस) मशीन लगाई जा रही है। इसके लगने से हैंड बैगेज और केबिन बैगेज की जांच अब पहले से ज्यादा सटीक होगी। एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। मशीन से जांच आसानी से हो सकेगी।

प्रतिबंधित सामान की होगी पहचान
एटीआरएस मशीन की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह सामान्य एक्स-रे मशीन की तुलना में कही ज्यादा तेजी से जांच प्रक्रिया पूरी करती है। इसके साथ ही यह मशीन अलग-अलग एंगल से सामान की स्कैनिंग कर उसमें छुपी प्रतिबंधित वस्तुओं की पहचान आसानी से कर सकती है। सामान के अंदर गहराई में ही क्यों न प्रतिबंधित वस्तु छिपाई गई हो मशीन से उसकी पहचान हो जाएगी।

---विज्ञापन---

यात्रियों को मिलेगा बेहतर अनुभव
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जैसे-जैसे उड़ान के संचालन की तैयारी तेज हो रही है वैसे-वैसे यात्रियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं देने की दिशा में काम किया जा रहा है। एटीआरएस मशीन इसका अहम हिस्सा है। इसके पहले चरण में 13 सुरक्षा जांच लेन सक्रिय की जाएंगी, जिनमें यह तकनीक स्थापित होगी।

कैसे काम करती है मशीन?
एटीआरएस मशीन में जब कोई बैग जांच के लिए डाला जाता है तो मशीन में लगी अत्याधुनिक एक्स-रे तकनीक सामान के भीतर विभिन्न एंगल से किरणे भेजती है। यदि कोई प्रतिबंधित वस्तु जैसे हथियार, चाकू, विस्फोटक, कारतूस, नुकीली चीजें या ज्वलनशील पदार्थ आदि मिलता है तो स्क्रीन पर उनकी स्पष्ट तस्वीर दिखाई देती है। तुरंत सामान को आगे जाने से रोक दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

2 कन्वेयर बेल्ट का होगा प्रयोग
मशीन में दो कन्वेयर बेल्ट लगी होती है। सामान्य सामान एक बेल्ट से बाहर निकलता है जबकि संदिग्ध वस्तु वाले बैग को अलग दूसरी बेल्ट पर भेज दिया जाता है। सुरक्षा अधिकारी उसे मैनुअली चेक कर सकते है। यह व्यवस्था यात्रियों और सुरक्षा कर्मियों दोनों के लिए जरूरी है।

वॉक थ्रू मेटल डिटेक्टर से होगी बॉडी स्कैनिंग
एयरपोर्ट पर यात्रियों को एटीआरएस जांच के अलावा वॉक थ्रू मेटल डिटेक्टर से भी गुजरना होगा। यह डिवाइस पूरे शरीर को स्कैन करेगा ताकि कोई भी व्यक्ति अपने शरीर में छिपाकर हथियार, बम, कीमती धातु विमान में न ले जा सके।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट अटकी, महिला हुई बेहोश, 45 मिनट तक नहीं मिली मदद

First published on: Aug 16, 2025 06:53 PM

संबंधित खबरें