Atiq Ashraf Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को हुई अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश समेत देशभर में हड़कंप मच गया। इसी बीच एक खबर फिर से सुर्खियों में आ रही है। 28 मार्च को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के बाद अशरफ को वापस बरेली जेल जे जाया गया था। जहां उन्होंने मीडिया से कहा था कि ‘वे जेल से बाहर निकालेंगे और मार डालेंगे’।
प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में थी पेशी
जानकारी के मुताबिक उमेश पाल अपहरण मामले में 28 मार्च को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में अतीक और अशरफ समेत 10 लोगों की पेशी थी। कोर्ट की ओर से सभी को सजा सुनाई जाने वाली थी। अपहरण मामले में कोर्ट ने अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई, जबकि अशरफ समेत 7 लोगों को बरी किया गया था। इसके बाद सभी को वापस जेलों में भेजा गया था।
दो हफ्ते पहले हत्या का जताया था अंदेशा
29 मार्च को अतीक के भाई अशरफ ने कहा था कि मुझे एक सूचना मिली है कि वे हमें दो सप्ताह के बाद जेल से बाहर निकालेंगे और मार डालेंगे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मुझे यह जानकारी दी है, मैं उस पुलिस अधिकारी का नाम नहीं ले सकता#atiqashrafmurder pic.twitter.com/2yp8QFZyz3
---विज्ञापन---— Pranjal (@Pranjaltweets_) April 17, 2023
28 मार्च को वापस बरेली जेल पहुंचा था अशरफ
28 मार्च को ही अतीक अहमद को साबरमती और अशरफ को बरेली जेल के लिए रवाना किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, 28 मार्च की देर रात (समय अनुसार 29 मार्च) बरेली जेल पहुंचने पर अशरफ ने मीडिया के सामने कहा था कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मुझे धमकी दी है। अशरफ की इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।
अशरफ ने कहा था, मेरे और परिवार के खिलाफ साजिश
वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि अशरफ बोल रहा है कि एक अधिकारी ने धमकी दी है, किसी बहाने से दो हफ्ते बाद तुम जेल से निकलेंगे और निपटा देंगे। मैं उस पुलिस अधिकारी के नाम का खुलासा नहीं कर सकता, जिसने मुझे धमकी दी। मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ साजिश रची गई है। कहा था कि यह भी उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी फर्जी मुकदमों का आरोप लगाया गया है, इसलिए वह मेरे दर्द को अच्छी तरह समझते हैं।
‘मेरी हत्या के बाद इन दो लोगों को पहुंचेगा सीलबंद लिफाफा’
इस दौरान अशरफ ने कहा था कि मेरी हत्या के बाद एक सीलबंद लिफाफा प्रयागराज के मुख्य न्यायाधीश और सीएम योगी आदित्यनाथ के पास पहुंचेगा। कहा कि क्या मैं आपको माफिया की तरह दिखता हूं? मैं पिछले तीन साल से जेल में हूं। मैं एक बार विधायक रह चुका हूं। मैं कैसे ये सब कर सकता हूं। जेल में रहते हुए साजिश रची जा रही है।
15 अप्रैल को हुई थी अतीक और अशरफ की हत्या
28 मार्च को अशरफ की ओर से कही गई इन बातों के करीब दो हफ्तों बाद ही 15 अप्रैल की रात को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज ले जाते समय अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस अभिरक्षा के बीच गोलियों से भून दिया गया। पुलिस ने तीनों हमलावरों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। रविवार रात को अतीक और अशरफ को कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया।