---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

सेना के जवान से बर्बरता मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, हत्या के प्रयास का केस दर्ज

मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान के साथ मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने मारपीट करने वाले टोल कर्मियों पर Attempt to Murder का केस दर्ज किया है। एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि अब तक इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 20, 2025 03:10
Meerut Police Action, Meerut Police, SP Rural, Army Jawan, Toll Plaza U ttar Pradesh News, News 24, मेरठ पुलिस की कार्रवाई, मेरठ पुलिस, एसपी ग्रामीण, सेना का जवान, टोल प्लाजा उत्तर प्रदेश समाचार, न्यूज 24
पुलिस ने सेना के जवान को पीटने वालों पर एक्शन लिया।

उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित टोल पर सेना के जवान से बर्बरता मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी टोल कर्मियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का का केस दर्ज किया है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का दावा है कि सेना के जवान से मारपीट करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सेना के जवान छुट्टी बिताने के बाद रविवार रात दिल्ली से फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे। रास्ते में पड़ने वाले टोल प्लाजा पर उनके साथ मारपीट की घटना हुई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने वायरल वीडियो संज्ञान में लेते हुए घटना के बाद तुरंत बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले में 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में हत्या के प्रयास का की भी धारा जोड़ी गई। पुलिस की टीमें घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्या है मामला?

रविवार रात सरूरपुर क्षेत्र के भूनी टोल प्लाजा पर गोटका गांव निवासी सेना का जवान कपिल सिंह छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार लगी थी और कपिल का टोल कर्मियों से जल्दी निकलने को लेकर विवाद हो गया। कपिल ने टोल कर्मियों को खुद के बारे में भी बताया, लेकिन वो नहीं माने। जब विवाद बढ़ा तो टोल कर्मियों ने कपिल की पिटाई शुरू कर दी। आरोपियों ने कपिल को टोल प्लाजा पर खंभे से बांधकर लाठी-डंडों से पीटा था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

ग्रामीणों ने की तोड़फोड़, एसपी पर भड़के संगीत सोम

सोमवार को घटना से गुस्साए सैकड़ों ग्रामीण टोल पर पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। गुस्साए ग्रामीणों ने वहां जमकर हंगामा काटा। इस बीच बीजेपी नेता संगीत सोम भी वहां पहुंच गए और धरना शुरू कर दिया। मामला बिगड़ता देख एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा बीजेपी नेता को समझाने पहुंच गए। एसपी देहात के बात सुनकर संगीत सोम भड़क गए। उन्होंने नप जाओगे मिश्रा जी, नप जाओगे। मेन आदमी को पकड़ो। टोल के ठेकदार को पकड़कर जेल भेजो। सभी आरोपियों पर NSA लगाई जाए।

NHAI टोल फर्म को कर चुकी सस्पेंड

इस पूरे मामले को लेकर NHAI ने टोल फर्म पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही टोल फर्म अगामी बोली में शामिल होने पर भी रोक लगा दी। NHAI की तरफ साफ कहा गया है कि इस फर्म को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गइ है।

First published on: Aug 19, 2025 04:36 PM

संबंधित खबरें