Amit Shah in UP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे के लिए उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने 4,567 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास किया। इसके अलावा शाह अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। शाह ने अपने दौरे की शुरुआत कौशांबी महोत्सव-2023 के उद्घाटन के साथ की।
हवाई अड्डे पर सीएम योगी ने किया स्वागत
जानकारी के मुताबिक यूपी के कौशांबी जिले में केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। इसके बाद अमित शाह और सीएम योगी कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुए। यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संगीत महाविद्यालय का उद्घाटन किया।
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा सांसद के रूप में राहुल गांधी अयोग्य हो गए हैं और संसद में काले कपड़े पहनकर कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। शाह ने कहा कि वे (कांग्रेस) कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, लेकिन मैं कहता हूं कि वंशवाद और एक परिवार की निरंकुशता खतरे में है।
#WATCH | They (Congress) say democracy is in danger. But, I say the idea of dynasty and autocracy by one family is in danger: Union Home Minister Amit Shah at Uttar Pradesh's Kaushambi pic.twitter.com/gL4iZbWCL4
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 7, 2023
मिशन 2024 के लिए लोगों से किया ये आह्वान
इस दौरान अमित शाह ने कौशांबी जिले से मिशन 2024 का भी बिगुल फूंक दिया। कौशांबी महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद मंच से उन्होंने समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण कल्याण के लिए 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुनने का आह्वान किया।
#WATCH | UP: The government of India is giving free ration to 80 cr people, whereas people in Pakistan are struggling for food…The world is looking up to India: CM Yogi Adityanath at an event in Kaushambi pic.twitter.com/037a5jADsg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 7, 2023
इसके बाद गृहमंत्री आजमगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी याद है, जब मैं गुजरात गृहमंत्री था और अहमदाबाद में विस्फोट हुआ था और जब पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर रही थी, तो विस्फोट के मास्टरमाइंड को आजमगढ़ से पकड़ा गया था। उन्होंने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा। कहा कि आजमगढ़ की छवि पिछली सरकारों द्वारा नष्ट कर दी गई थी।
सीएम योगी ने कहा, आज पूरी दुन्या भारत को देख रही है
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि भारत सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है, जबकि पाकिस्तान में लोग खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। दुनिया भारत की ओर देख रही है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल हुए।