---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

अलीगढ़ के जूस विक्रेता को इनकम टैक्स ने थमाया करीब 8 करोड़ का नोटिस

यूपी के अलीगढ़ में आयकर विभाग ने जूस विक्रेता के घर 7 करोड़ 79 लाख रुपए का नोटिस भेजा है। इस नोटिस के बाद परिवार सदमे में है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 26, 2025 10:16
यूपी न्यूज
यूपी न्यूज

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना क्षेत्र बन्ना देवी के सराय रहमान इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दीवानी कचहरी में मौसमी जूस बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले रईस पुत्र शमशेर को आयकर विभाग से 7 करोड़ 79 लाख रुपये का नोटिस मिला है। इस नोटिस के बाद रईस और उसका परिवार गहरे सदमे में है।

इस नोटिस के मिलते ही पूरा परिवार का होश रईस, जो रोज़ाना जूस बेचकर अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों के खर्च के साथ-साथ अपनी बहन विधवा और उनके बच्चों का भी खर्चा चलाता है। उसकी आमदनी बेहद सीमित है और कभी उसने इतने बड़े अमाउंट की कल्पना तक नहीं की थी। नोटिस की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्यों की हालत बिगड़ने लगी। यहां तक कि आर्थिक तंगी के चलते घर का चूल्हा तक नहीं जला।

---विज्ञापन---

गलतफहमी या गड़बड़ी का मामला

रईस के मुताबिक, उसने कभी भी ऐसा कोई लेन-देन नहीं किया जिससे इतनी बड़ी रकम का कर बन सके। मोहल्ले में ये खबर फैलते ही लोग हैरान हैं कि एक साधारण जूस विक्रेता पर इतना बड़ा टैक्स कैसे लगाया जा सकता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि ये कोई तकनीकी गलती हो सकती है या फिर किसी और की आय का विवरण गलती से रईस के नाम पर जुड़ गया होगा।

रईस ने मांगी मदद

नोटिस मिलने के बाद रईस ने आयकर विभाग से संपर्क करने की कोशिश की। उसके परिवार ने प्रशासन से इस मामले की गहराई से जांच कराने की मांग की है। अधिकारियों का कहना है कि अगर यह गलती से हुआ है तो उचित प्रक्रिया के तहत इसे ठीक किया जाएगा।

---विज्ञापन---

परिवार की हालत खराब

नोटिस मिलने के बाद से ही रईस और उसका परिवार तनाव में है। गरीबी में गुजर-बसर कर रहे इस परिवार के लिए ये बड़ा झटका है। रईस ने प्रशासन और समाज के लोगों से अपील की है कि इस मामले में उसकी सहायता की जाए ताकि सच सामने आ सके और उसे इस मानसिक दबाव से राहत मिले।

ये भी पढ़ें-  यूपी में मुस्लमान सबसे ज्यादा सेफ… बुलडोजर एक्शन, औरंगजेब पर क्या बोले योगी आदित्यनाथ?

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 26, 2025 10:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें