---विज्ञापन---

अलीगढ़ में दारोगा की दादागीरी! पूर्व महिला मेयर ने ऐसे फटकारा, रौब उतरा सारा

Aligarh Ex Mayor Shakuntala Bharti News: अलीगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अलीगढ़ में खाकी एक बार फिर से शर्मसार हो गई है। पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने थाने में पहुंचकर दरोगा की क्लास लगा दी और पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jun 9, 2024 15:09
Share :
Mayor Shakuntala Bharti Aligarh

Aligarh Ex Mayor News: अलीगढ़ में बीती शाम बजरंग दल के कार्यकर्ता की एक दरोगा और थाने के ड्राइवर के साथ कहासुनी हो गई। उस कार्यकर्ता ने अपने साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए अपने अन्य लोगों को फोन कर दिया। थाने पर तमाम बजरंग दल के कार्यकर्ता, पूर्व मेयर और भाजपा नेता शकुंतला भारती भी पहुंच गईं। शकुंतला भारती ने दरोगा और ड्राइवर को जम कर हड़काया। इस दौरान सीओ और इंस्पेक्टर भी मौजूद थे। मगर पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही और आखिर में दरोगा को ही पूर्व मेयर से माफी मांग कर मामला रफा-दफा करना पड़ा।

बजरंग दल के कार्यकर्ता ने लगाए आरोप

ये मामला अलीगढ़ के सासनी गेट थाने का है। जहां पुलिस ने मोटर साइकिल चुराने वाले शख्स को गिरफ्तार किया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी थी। तभी देवसैनी नाम का युवक थाने में दाखिल हुआ और उसने खुद को बजरंग दल का सदस्य करार दिया। थाने में तैनात दरोगा ने देवसैनी को वहां से जाने की सलाह दी। मगर वो दरोगा से बहस करने लगा। थाने में मौजूद ड्राइवर ने भी दरोगा जी का साथ देते हुए देवसैनी को डांटा। देवसैनी ने दरोगा और ड्राइवर पर बदसलूकी का आरोप लगा दिया।

पूर्व मेयर ने मचाया हड़कंप

देवसैनी ने अपने कई कार्यकर्ताओं को फोन करके थाने पर बुलाया। मौके पर भाजपा नेता और पूर्व मेयर शकुंतला भारती पहुंच गईं। उन्होंने थाने में आए नए दरोगा जी और ड्राइवर को बुलाकर सीओ और इंस्पेक्टर के सामने सभी की क्लास लगा दी। पूर्व मेयर ने पुलिस वालों को खूब खरी खोटी सुनाई। इस दौरान सीओ और इंस्पेक्टर भी पूर्व मेयर के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को मनाते दिखाई दिए। आखिर में दरोगा और ड्राइवर ने मेयर शकुंतला भारती से माफी मांगी। जिसके बाद जाकर मामला सुलझ सका।

मेयर ने दिया बयान

मीडिया के सवालों पर पूर्व भाजपा मेयर शकुंतला भारती ने कहा कि अभी नए दरोगा कानपुर से आए हैं। उन्होंने अपने पैतृक स्थल से नई-नई वर्दी पहनी है। जो उनका एटीट्यूड था कार्यकर्ताओं के प्रति वह सही नहीं था। वर्दी पहनकर वह खुदा नहीं हो गए, ईश्वर नहीं हो गए। वर्दी का सम्मान रखना सीखें। कार्यकर्ताओं का सम्मान करना सीखें। यह बजरंग दल का कार्यकर्ता है। अगर तुम उसका सम्मान करोगे वह तुम्हारे लिए अपनी जान भी दे देगा। लेकिन अगर उसका अपमान करोगे तो वह बदतमीजी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।

वर्दीधारियों को मेयर की चेतावनी

पूर्व मेयर ने बताया कि हमने दरोगा को चेतावनी दे दी है कि नौकरी कर रहे हैं आप तो यह मतलब नहीं है कि वर्दी पहनकर मिनिस्टर हो गए। वर्दी पहनते समय यह शपथ लेते हैं उस शपथ के अनुसार हमारे कार्यकर्ता का सम्मान करें। कार्यकर्ता के साथ बदतमीजी किया और उन्होंने स्वीकार भी किया है कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी। अगर दोबारा उन्होंने ऐसी गलती की तो सब जानते हैं जीवन गुजर गया हमारा, समझाना भी जानते हैं। कार्यकर्ता किसी से मिलने आया हुआ था उसी को लेकर उसके साथ बहुत बदतमीजी हुई। हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने गलती को स्वीकार किया है। भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी। नई-नई नौकरी है थोड़ा सा उसका सम्मान भी हमारे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रखा है।

सीओ ने दी सफाई

मामले पर अलीगढ़ के सीओ सिटी अभय पांडे ने बताया कि धमकाने जैसा कुछ नहीं था। कुछ कार्यकर्ताओं का आरोप था कि हमारे पुलिस स्टाफ द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। मिसबिहेव की बात नहीं थी। हालांकि उनके द्वारा जो आरोप लगाए गए थे उसकी हम जांच कर रहे हैं। उनकी मांग थी कि हमें पुलिस की तरफ से आश्वासन दिया जाए कि कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाएगा। इस पर उनको आश्वासन दिया गया कि आपका कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा और हमेशा से होता आया है। यह कोई नई बात नहीं है। बस इतनी सी बात थी। शकुंतला भारती के बयान जांच का विषय हैं।

First published on: Jun 09, 2024 03:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें