---विज्ञापन---

पुलिस चौकी में युवक की पिटाई; अखिलेश यादव बोले, ‘अच्छा है दरोगा जी के हाथ में बेल्ट है, थार या बुलडोजर नहीं…’

UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में कथित तौर पर एक पुलिस चौकी परिसर में युवक की बेल्ट से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अब इस वायरल वीडियो को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए तंज कसा […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 30, 2023 15:24
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में कथित तौर पर एक पुलिस चौकी परिसर में युवक की बेल्ट से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अब इस वायरल वीडियो को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए तंज कसा है। लिखा है, अच्छा हुआ दरोगा जी के पास बेल्ट है, थार या बुलडोजर नहीं, नहीं तो…।

कच्छा-बनियान पहने दरोगा ने युवक पर बरसाईं बेल्ट

जानकारी के मुताबिक ये वीडियो बदायूं जिले के वजीरगंज थाने की बरगैन पुलिस चौकी का बताया गया है। यहां कच्छा और बनियान पहने कथित तौर पर एक दरोगा युवक की बेल्ट से पिटाई कर रहा था। युवक ने जब बचने की कोशिश की तो दरोगा गालीगलौज करते हुए और ज्यादा पीटने लगा। इस पर युवक ने भी कहा, मार लो… कितना मारोगा, जान से मारोगे ना..। इसी बीच दरोगा गाली देते हुए उसे भागने के लिए बोलता सुनाई दे रहा है।

---विज्ञापन---

अधिकारी बोले- मामले की जांच की जा रही

चौकी परिसर में खड़े किसी शख्स ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एक स्थानीय मीडिया के अनुसार जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने इन वीडियो को सोशल मीडिया से हटवा दिया है। उधर अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

---विज्ञापन---

अखिलेश यादव ने किया ये ट्वीट

अब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडलर से ट्वीट किया है। साथ में लिखा है, ‘उप्र पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी के अकार्यवाहक दरोगा जी ने अपने आराम में खलल पड़ने पर फरियादी जनता पर ही अपनी बेल्ट से हिसंक प्रतिक्रिया दी। अच्छा हुआ दरोगा जी के पास बेल्ट है, थार या बुलडोजर नहीं, नहीं तो… भाजपा सरकार, जनता पर वार!

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 30, 2023 03:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें