---विज्ञापन---

Air Force Day: संगमनगरी में लगेगा ‘शौर्य’ का कुंभ, आसमान में गरजेंगे रफाल-सुखोई जैसे लड़ाके

Air Force Day (पवन मिश्रा): 2023 का भारतीय वायुसेना दिवस इस बार संगम नगरी कहे जाने वाली प्रयागराज में मनाया जाएगा। एयरफ़ोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक यह फैसला देश के अलग अलग हिस्सों में वायुसेना दिवस समारोह की मेजबानी की नई परंपरा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हर साल 8 अक्टूबर […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 22, 2023 20:32
Share :
Air Force Day 2023, Prayagraj, Uttar Pradesh
Air Force Day

Air Force Day (पवन मिश्रा): 2023 का भारतीय वायुसेना दिवस इस बार संगम नगरी कहे जाने वाली प्रयागराज में मनाया जाएगा। एयरफ़ोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक यह फैसला देश के अलग अलग हिस्सों में वायुसेना दिवस समारोह की मेजबानी की नई परंपरा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

हर साल 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस मनाया जाता है। इसी दिन साल 1932 में भारतीय वायुसेना की स्थापना की गई थी। भारतीय वायुसेना की जरूरत जब भी थल सेना को पड़ी ये रीढ़ की तरह काम आया है।

---विज्ञापन---

संगम के तट पर ताकत दिखाएंगे वायुसैनिक

वायुसेना दिवस के दिन जो परेड होगी उसकी कमान बमरौली में होगी। 91वें वायुसेना दिवस पर फ्लाई पास्ट संगम क्षेत्र पर होगी। रफाल, सुखोई, जगुवार, मिग-29, तेजस, चिनूक और अपाचे जैसे एयरकाफ्ट गंगा और सरयू नदी के संगम पर अपनी ताकत दुश्मन देश को दिखायेंगे। वहीं हॉक विमानों से लैस सुर्यकिरण टीम और सारंग हेलीकॉप्टर की टीम हवाई हैरतअंगेज करतब दिखायेगी जिसे देखकर लोग जोरदार ताली जरूर बजाएंगे।

पिछली साल चंडीगढ़ में मना था वायुसेना दिवस

इससे पहले चंडीगढ़ के सुकना लेक पर वायुसेना दिवस मनाया गया था। पहले वायुसेना दिवस गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर मनाया जाता था और उससे पहले दिल्ली के पालम एयरबेस पर। स्थापना दिवस के मौके पर वायुसेना अपनी ताकत का प्रदर्शन करती है। हमारी वायुसेना दुनियां की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है और यह 140 करोड़ आबादी की सुरक्षा का भरोसा 24 घंटे देती है। आपको बता दे कि भारतीय वायुसेना के सामने चीन और पाकिस्तान से लगातार चुनौतियां मिलती है जिसका वह समय समय पर मुहतोड़ जवाब देती रहती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: डिफेंस की जासूसी कर रहा था कनाडा का कारोबारी, दिल्ली पहुंचते ही CBI ने धर दबोचा

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Aug 22, 2023 08:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें