Agra Ring Road accident: प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस आगरा में इनर रिंग रोड पर दुर्घटना का शिकार हो गई। बस में 40 श्रद्धालु बैठे थे जो स्नान कर वापस जा रहे थे। अचानक से बस अनियंत्रित हो गई और वो जाकर खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में बस चकनाचूर हो गई जिसके वीडियो और फोटो देख आपका भी दिल दहल जाएगा। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इतना बड़ा एक्सीडेंट हुआ लेकिन भगवान शिव की ऐसी कृपा हुई की कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि हादसे की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
खाई में गिरी बस तो मची चीख-पुकार
महाकुंभ से स्नान कर वापस आ रहे 40 श्रद्धालुओं से भरी बस के साथ एक हादसा हो गया। दरअसल कंट्रोल खो देने की वजह से वो खाई में जा गिरी। ये हादसा इतना भयानक था की वहां पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी। सभी यात्री कुंभ से स्नान कर मथुरा वापस लौट रहे थे जब ये हादसा हुआ। ये घटना थाना एत्मादपुर क्षेत्र के इनर रिंग रोड टोल प्लाजा के पास की है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ से लौट रही बस का भयानक एक्सीडेंट, कैमूर में ट्रक-ऑटो भिड़ंत मे 3 की मौत की खबर
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा बस चालक को झपकी आने की वजह से हुआ। अच्छी बात ये है कि इस एक्सीडेंट में किसी की जान नहीं गई, लेकिन 2 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है। पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक और डरावना हादसा
इसी बीच एक और खबर सामने आई है जो बहराइच–लखनऊ की है। तेज रफ्तार डंपर ने कार को इतनी भयानक टक्कर मारी की हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में आर्मी जवान और 4 वर्षीय बच्ची सहित कुल 3 की मौके पर मौत हुई, वहीं तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि ये हादसा बहराइच–लखनऊ हाईवे के कैसरगंज थाना अंतर्गत करीम बेहड़ के पास हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से राहत बचाव कार्य में जुटी और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर फिर टकराए दो विमान, अमेरिका के एरिजोना में हादसा, सभी उड़ानें कैंसिल