Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद एक MBBS की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव उसके कमरे में पंखे से फंदे के सहारे लटका हुआ मिला। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस को छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कन्नौज की रहने वाली थी दिव्या
जानकारी के मुताबिक छात्रा दिव्या ज्योति (24) मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की रहने वाली थी। वह गाजियाबाद के मोदीनगर में रहकर एमबीबीएस तीसरे साल की पढ़ाई कर रही थी। बताया गया है कि गुरुवार देर रात दिव्या का कमरा अंदर से बंद था। उसकी साथी लड़कियों ने जब दरवाजे को खटकाया तो कोई जवाब नहीं मिला। उसको फोन भी किया तो कॉल नहीं उठी।
कमरे से मिला सुसाइड नोट
इस पर बाकी लड़कियों ने मकान मालिक को जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे मकान मालिक ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो उनके होश उड़ गए। कमरे में पंखे से फंदे के सहारे दिव्या का शव लटका हुआ था। इस पर मकान मालिक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। साथ ही दिव्या के परिवार वालों को भी सूचना दी गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि दिव्या के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा था कि प्रेमी से संबंध टूटने के कारण वो खुदकुशी कर रही है। पुलिस ने ज्योति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), रवि कुमार ने बताया मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है।