Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मंगलवार को ओलावृष्टि और भारी बारिश हुई। लगातार तीसरे दिन हुई बारिश से सड़कों पर पानी का भराव जारी है। साथ ही दफ्तर और कामकाजी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, मौसम विभाग (IMD) ने 5 मई तक के लिए भी अलर्ट जारी किया है।
4 मई के लिए जारी हुआ आईएमडी का अलर्ट
जानकारी के मुताबिक, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में यह भी कहा है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश होगी। इसके अलावा कल यानी 4 मई को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश और ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ तेज़ बारिश हुई। वीडियो हौज़ ख़ास इलाके से है। pic.twitter.com/4Rw5CqhmLF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
---विज्ञापन---
इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 5 मई तक अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ इलाकों में भारी वर्षा की भी आशंका है। आईएमडी ने बताया है कि मंगलवार को कई राज्यों में गरज, तेज हवाओं और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की थी। बारिश के साथ ही उत्तर-पश्चिमी राज्यों में तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे आ गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 साल में मई का दूसरा दिन यानी 2 मई सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है। 2 मई को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 13 डिग्री कम था। मंगलवार को भी अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम दर्ज किया गया है।
इस कारण हो रही बेमौसम बारिश
आईएमडी की ओर से देशभर में भारी बारिश का कारण पश्चिमी विक्षोभ बताया गया है। आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि पूरे भारत में तापमान अगले दो दिनों तक सामान्य से नीचे रहेगा। मौसम विभाग ने आगे कहा है कि भारत के किसी भी हिस्से में हीटवेव की स्थिति नहीं होगी।