---विज्ञापन---

देवरिया हत्याकांड में 15 के बाद 23 और अधिकारियों पर गिरी गाज; CM योगी का डबल एक्शन

CM Yogi Second Big Action in Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुए सामूहिक हत्याकांड के सीएम योगी एक्शन मोड में हैं। मामले में लापरवाही वाले अधिकारियों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को 15 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद शुक्रवार को 23 और अधिकारियों पर गाज गिरी है। […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 6, 2023 17:30
Share :
Deoria News, Deoria murder case, CM Yogi, CM Yogi in action, UP News

CM Yogi Second Big Action in Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुए सामूहिक हत्याकांड के सीएम योगी एक्शन मोड में हैं। मामले में लापरवाही वाले अधिकारियों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को 15 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद शुक्रवार को 23 और अधिकारियों पर गाज गिरी है। बताया गया है कि इनमें से काफी अधिकारी रिटायर हो चुके हैं।

सीएम योगी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

जानकारी के मुताबिक, देवरिया में जमीन के विवाद को लेकर छह लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब सख्त रुख अपना लिया है। मामले में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। सीएम ने शुक्रवार को देवरिया जिला प्रशासन और पुलिस के वर्तमान और रिटायर हो चुके 23 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित करने के साथ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

---विज्ञापन---

घटना की समीक्षा के दौरान सीएम ने कहा कि दोषी कोई भी हो, सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। जांच में सामने आया है कि विवाद के संबंध में सत्यप्रकाश दुबे की ओर से गांव में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे की कई शिकायतें IGRS पर की गई थीं।

अधिकारियों की लापरवाही, हो गई कई हत्याएं

अधिकारियों ने इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसका परिणाम गांव के लेड़हा टोला में 2 अक्टूबर की सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की हत्या कर दी गई थी। इसके बदले में सत्यप्रकाश दुबे, उनकी पत्नी किरण, बेटी सलोनी, नंदनी और बेटे गांधी की हत्या कर दी गई।

---विज्ञापन---

इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की थी। इसके बाद प्राथमिक जांच में अधिकारियों की लापरवाही सामने आई।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 06, 2023 05:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें