वसीम अहमद
UP 17 Years Old Minor Girl Committed Suicide: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां महज 17 साल की एक लड़की ने अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया है। इस नाबालिग लड़की ने ये बड़ा कदम एक मनचले युवक की हरकतों से परेशान होकर उठाया है। मृतक नाबालिग के परिवार ने पड़ोस के गांव के एक लड़के पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह पिछले 2 साल से उनकी बेटी को स्कूल आते-जाते और फोन पर बार-बार छेड़ता और परेशान करता था। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस तथ्य और साक्ष्य के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र के अठदेऊरा गांव में राजेश निषाद की 17 वर्षीय बेटी ने घर के कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी, आरोप है कि नफीस नाम का लड़का किशोरी से पिछले दो साल से फोन पर बात करता था pic.twitter.com/QVXxYrEApK
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) December 15, 2024
---विज्ञापन---
फोन पर करता था परेशान
यह मामला बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र के अठदेऊरा गांव का है। मृतिका के पिता राजेश निषाद का आरोप है कि पड़ोस के गांव का रहने वाला नफीस खान पिछले एक साल से उनकी बेटी को फोन करके परेशान करता था। उन्होंने एक साल पहले ही इसकी शिकायत पुलिस में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की और नफीस खान पहले की तरह ही लगातार फोन करके उनकी बेटी को परेशान करता रहता था।
स्कूल आते-जाते करता था परेशान
मृतिका के पिता ने बताया कि नफीस की शादी तय हो गई और शादी का दिन फिक्स हो गया है। इसके बाद भी वह उनकी बेटी को फोन पर बात करने का दबाव डालता रहा था। वहीं मृतिका के भाई ने बताया कि उसकी बहन जब स्कूल जाती थी, तो भी नफीस उसे परेशान करता था। जब लड़की का भाई इसकी शिकायत लेकर उसकी दुकान पर गया, तो उसने अपने गले पर चाकू रख दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। नफीस की बढ़ती बदतमीजी और छेड़छाड़ से परेशान होकर लड़की ने फंदे से लटककर जान दे दी।
यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, इस ग्राम पंचायत को बनाएंगे नगर पंचायत, मिलेंगी एक साथ कई सौगातें
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं सीओ सत्येंद्र भूषण ने बताया कि 14 दिसंबर को उन्हें सूचना मिली कि राजेश निषाद की 17 साल की बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। सुबूत जुटाए, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बगल के गांव का नफीस उनकी बेटी को परेशान करता था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, इसकी जांच में जुट गई है। पुलिस मोबाइल का सीडीआर निकाल रही है, उसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।