---विज्ञापन---

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जोधपुर में OBC मोर्चा की बैठक में हुए शामिल, ओबीसी वोट बैंक को साधना लक्ष्य

जोधपुर: बीजेपी का ओबीसी मोर्चा या ओबीसी विंग राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निर्वाचन क्षेत्र जोधपुर में अपनी दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक कर रहा है। बैठक का उद्देश्य अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में पार्टी के ओबीसी वोट […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Apr 21, 2024 19:55
Share :
Union Home Minister Amit Shah
Union Home Minister Amit Shah

जोधपुर: बीजेपी का ओबीसी मोर्चा या ओबीसी विंग राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निर्वाचन क्षेत्र जोधपुर में अपनी दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक कर रहा है। बैठक का उद्देश्य अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में पार्टी के ओबीसी वोट बैंक को मजबूत करना है।

भाजपा प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भी अपनी ताकत भांपना चाहती है। ओबीसी माली समुदाय से ताल्लुक रखने वाले अशोक गहलोत की पश्चिमी राजस्थान में अच्छी खासी मौजूदगी है। कल शाम जैसलमेर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह सभा के दूसरे दिन आज जोधपुर के एक होटल में महत्वपूर्ण बैठक के एक महत्वपूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे।

---विज्ञापन---

ओबीसी मोर्चा की बैठक के तुरंत बाद शाह जोधपुर के दशहरा मैदान में भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बैठक का उद्घाटन शुक्रवार को भाजपा के ओबीसी मोर्चा प्रमुख के लक्ष्मण और पार्टी के राजस्थान प्रमुख सतीश पूनिया ने किया।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शुक्रवार को जोधपुर पहुंचीं। राजे के समर्थकों ने केंद्रीय नेतृत्व को एक स्पष्ट संकेत में बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा किया कि राज्य में उनके अभी भी एक मजबूत प्रशंसक आधार है।

---विज्ञापन---

बता दें कि 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 33 जोधपुर संभाग में हैं जिसमें छह जिले शामिल हैं – जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, सिरोही और पाली। भाजपा के पास वर्तमान में 14, कांग्रेस के पास 17, जबकि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और निर्दलीय के पास एक-एक सीट है।

(https://bobbergdesigns.com)

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 10, 2022 02:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें