विपीन श्रीवास्तव, भोपाल: भारतीय जनता पार्टी की सीनियर नेता उमा भारती के रिश्तेदार प्रीतम लोधी को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। दरअसल, प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद पार्टी की ओर से ये कार्रवाई की गई है। आज प्रीतम लोधी को भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में तलब किया गया था। यहां अपने बयान को लेकर प्रीतम लोधी ने माफी मांगी जिसके बाद भी पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। बता दें कि प्रीतम के बयान को लेकर पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
ब्राह्मण समाज का फूटा गुस्सा, पोस्टर पर कालिख पोती
उधर, प्रीतम लोधी के विवादित बयान को लेकर भोपाल में ब्राह्मण समाज ने प्रीतम लोधी के खिलाफ रैली निकाली। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने प्रीतम लोधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पोस्टर पर कालिख पोतकर जलाकर अपना विरोध जताया। इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों ने चेतावनी दी थी कि अगर बीजेपी पीतम लोधी को पार्टी से बाहर का रास्ता नहीं दिखाती है तो आने वाले 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का वैसा ही हश्र होगा जैसा 2018 में हुआ था।
प्रीतम लोधी ने क्या बयान दिया था
प्रीतम लोधी ने कहा था कि यह (ब्राह्मण) आपको नौ दिन रोजाना सात-आठ घंटे तक पागल बनाते हैं। यह सबसे ज्यादा दान की बात करते और कहते हैं। वे कहते हैं कि अगर तुम दान दोगे तो भगवान तुमको देगा, पूरा गांव दोगे तो और ज्यादा देगा। उनका कहना था कि इनकी बातों में आकर महिलाएं अपने घरों से घी, शक्कर, गेहूं, चावल चुरा-चुरा कर इन ब्राह्मणों के चरणों में जाकर अर्पित कर देती हैं। महिलाएं इनकी बातों में इतनी आ जाती हैं कि दूध, घी, दही अपने बच्चों को खिलाने की बजाय इन्हें दे देती हैं।
प्रीतम ने कहा था कि 9 दिन तक यह ब्राह्मण पूरे गांव से सामान-दक्षिणा लेता है और 9 दिन बाद रफूचक्कर हो जाता है। यह 9 दिनों तक आपको उल्लू बनाने और बातें करने के आपसे 25 से 50 हजार रुपये भी लेता है। ब्राह्मण यह देख लेता है कि सुंदर महिलाएं कौन-कौन से घर की हैं। उन्हीं घर के लोगों के नाम माइक से लेकर पहले उत्साहित कर देता है और फिर कहता है कि महाराज आज शाम का भोजन आपके यहां करेंगे। इसके बाद उक्त व्यक्ति उसकी बातों में पागल बनकर घर की सफाई करता है। पकवाना बनवाता है, उक्त ब्राह्मण उनके घर जाकर खाना तो खाता ही है और उसकी नजर कहीं और होती है। ऐसे खाना खा-खाकर ब्राह्मण लाल पड़ जाते हैं।
बीजेपी के टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव, मिली थी हार
बता दें कि ब्राह्मणों, कथा वाचकों, पंडितों को लेकिन विवादित भाषण देने वाले उमा भारती के रिश्तेदार प्रीतम लोधी भाजपा के टिकट पर शिवपुरी के पिछोर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। चुनाव में उन्हें हार मिली थी। उधर, विवादित बयान को लेकर जब मामला तूल पकड़ा तो पुलिस को भी आनन-फानन में बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के खिलाफ FIR दर्ज करनी पड़ी।
भाजपा कार्यालय में उमा भारती ने भी लगाई फटकार
उधर, शुक्रवार को तलब किए जाने पर भाजपा दफ्तर पहुंचे प्रीतम लोधी को उमा भारती ने भी जमकर फटकार लगाई। इसके बाद पार्टी कार्यालय में प्रीतम लोधी हाथ में माफीनामा लेकर घूमते रहे। इस दौरान वे ये बोलते रहे कि वीडियो में छेड़छाड़ कर कांग्रेस ने षड्यंत्र रचा है। उन्होंने कहा कि मैं राम रहीम बाबा, आसाराम बापू, मिर्ची बाबा जैसे लोगों को लेकर बोल रहा था। मैं तो ब्राह्मणों को देवता मानता हूं। मैं तो सभी समाज धर्मों का सम्मान करता हूं।