विमल कौशिक, नई दिल्ली: पतंगबाजी (flying kite) के दौरान बच्चों की देखभाल जरूरी है। दिल्ली (delhi) से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। डीसीपी दक्षिण दिल्ली के मुताबिक 26 जुलाई की रात करीब 8.13 बजे मदन मोहन मालवीय अस्पताल से थाना मालवीय नगर में करीब 7-8 साल के लड़के के बेहोश होने और गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली।
स्थिर है हालत
सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मदन मोहन मालवीय अस्पताल पहुंचे जहां पता चला कि बच्चे को आगे के इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस कर्मी एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। जहां बच्चे की पहचान दस साल के सूरज के रूप में हुई। उनके पिता ने बताया कि सूरज 5वीं कक्षा में पढ़ता है और वह 26 जुलाई को शाम करीब 6 बजे पतंग उड़ाने के लिए गया था। जब वो रात 8 बजे तक नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाशी शुरू की और बाद में पता चला कि उसका बेटा अस्पताल में भर्ती है। उनका एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है।