---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: यीडा सिटी में बनेगा हाईटेक Skill डेवलपमेंट सेंटर, टाटा कंपनी निभाएगी अहम भूमिका

Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास हो रहे विकास में चार चांद लगने वाले है. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में तेजी से उभरते औद्योगिक विकास को देखते हुए अब स्थानीय युवाओं को भी इसका सीधा लाभ मिलने वाला है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 20, 2025 16:32

Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास हो रहे विकास में चार चांद लगने वाले है. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में तेजी से उभरते औद्योगिक विकास को देखते हुए अब स्थानीय युवाओं को भी इसका सीधा लाभ मिलने वाला है. युवाओं को औद्योगिक जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षण देने के लिए यमुना प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र के सेक्टर-33 में हाईटेक Skill डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की जा रही है. यह केंद्र टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के संयुक्त सहयोग से विकसित किया जाएगा.

8704 वर्गमीटर जमीन आवंटित

यीडा ने इस परियोजना के लिए विभाग को 8704 वर्गमीटर भूमि आवंटित की है. लम्बे समय तक इस पर कार्य शुरू नहीं हो सका. क्षेत्र में फैक्ट्रियों के संचालन और बढ़ते रोजगार अवसरों के मद्देनजर यमुना प्राधिकरण ने इस परियोजना को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए विभाग से सीएसआर फंड के माध्यम से निर्माण कराने की योजना तैयार की है. किसान संगठनों और स्थानीय नागरिकों की ओर से भी लंबे समय से यह मांग उठ रही थी कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए दक्ष बनाया जाए.

---विज्ञापन---

उच्च क्वालिटी का मिलेगा प्रशिक्षण

यीडा के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्किल डेवलपमेंट सेंटर के निर्माण में टाटा टेक्नोलॉजीज का तकनीकी सहयोग प्राप्त होगा, जिससे केंद्र में उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि यह केंद्र न केवल युवाओं को प्रशिक्षित करेगा बल्कि यीडा क्षेत्र में स्थापित हो रही औद्योगिक इकाइयों को कुशल और योग्य जनशक्ति भी उपलब्ध कराएगा.

घर के पास मिलेगा प्रशिक्षण

केंद्र के शुरू होने से स्थानीय युवाओं को घर के पास ही आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी. साथ ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर और डिफेंस कॉरिडोर जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में भी प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: UP International Trade Show में दिखेगी विकसित भारत 2047 की झलक, 5 लाख दर्शकों के आने की उम्मीद

First published on: Sep 20, 2025 04:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.