---विज्ञापन---

Sidhu Moose Wala murder case: चार्जशीट में 15 आरोपियों के नाम, लॉरेंस बिश्नोई मास्टरमाइंड

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला केस में चार्जशीट फाइल कर दी गई है। चार्जशीट में 15 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं। लॉरेंस बिश्नोई और विष्णु भगवानपुरिया को हत्या का मास्टरमाइंड बनाया गया है। सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 18, 2022 15:09
Share :
Sidhu MooseWala
Sidhu MooseWala

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला केस में चार्जशीट फाइल कर दी गई है। चार्जशीट में 15 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं। लॉरेंस बिश्नोई और विष्णु भगवानपुरिया को हत्या का मास्टरमाइंड बनाया गया है।

सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राज्य सरकार की ओर से मूसेवाला की सुरक्षा कवर में कटौती के एक दिन बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके साथ जीप में यात्रा कर रहे उनके चचेरे भाई और एक दोस्त भी हमले में घायल हो गए थे।

---विज्ञापन---

मूसेवाला को मारी गई थीं 19 गोलियां

जवाहरके गांव में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य अंकित सिरसा ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला कि गोली लगने के 15 मिनट के भीतर मूसेवाला की मौत हो गई थी। मूसेवाला के शरीर में 19 गोलियां लगी थीं।

चार्जशीट में ये नाम हैं शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार्जशीट में हत्या में शामिल शूटरों, मास्टरमाइंड और अन्य के नाम शामिल हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया, मनमोहन मोहना, दीपक टीनू, संदीप केकड़ा, अंकित सिरसा, प्रियव्रत फौजी, सचिन भिवानी, केशव, कशिश, मनप्रीत मनु और जगरूप रूपा के नाम चार्जशीट में शामिल हैं।

---विज्ञापन---

देहरादून से हुई थी पहली गिरफ्तारी

हत्या की साजिश में शामिल दिल्ली पंजाब की जेलों में बंद शूटर दीपक मुंडी, मनप्रीत भाऊ और अन्य फरार आरोपियों को भी चार्जशीट में शामिल किया गया है। इस मामले में पहली गिरफ्तारी मानसा पुलिस ने हत्या के एक दिन बाद की थी जब उन्होंने मनप्रीत मनु को देहरादून से उठाया था।

40 से अधिक लोगों को बनाया गया है गवाह

चार्जशीट में 40 से अधिक लोगों को गवाह बनाया गया है, जिसमें जांच में शामिल पुलिस अधिकारी, शव परीक्षण करने वाले डॉक्टर, हत्या के समय गायक के साथ कार में यात्रा कर रहे मूसेवाला के दो सहयोगी और मूसेवाला के परिवार के नाम शामिल हैं।

चार्जशीट में बताया गया है कि सबूतों में फॉरेंसिक रिपोर्ट, ऑटोप्सी रिपोर्ट, जब्त हथियार, कारतूस और वाहन, और अन्य मेडिकल सैंपल, सीसीटीवी फुटेज आदि शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 18, 2022 03:07 PM
संबंधित खबरें