Shahrukh Khan Jawan Trailer: बाॅलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस इस ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं। इसके एक डायलाॅग ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’ भी खूब वायरल हो रहा है। कई यूजर्स इसे समीर वानखेड़े से जोड़कर देख रहे हैं। बता दें कि शाहरुख के बेटे आर्यन को ड्रग्स केस में एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने गिरफ्तार किया था।
मालूम हो कि जवान का ट्रेलर 31 अगस्त 2023 को दोपहर 12 बजे रिलीज पर किया गया था। फिल्म में शाहरुख खान बाप और बेटे के किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में विलेन का किरदार विजय सेतुपति कर रहे हैं। वहीं साउथ फिल्मों की सुपरस्टार नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यूजर्स ने दिए ये रिएक्शन
बता दें कि जवान के एक सीन में शाहरुख खान कहते हैं कि ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर’। अब इसको लेकर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘यह समीर वानखेड़े के लिए बोला गया है’। तो वहीं दूसरे ने लिखा कि ‘ये सरकार के लिए लिखा गया है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘पूरा देश जानता है किसको।’
Pura Desh jaanta hai kisko
---विज्ञापन---— Nadeem Khan (@NadeemKhan443) August 31, 2023
यह था मामला
बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 2022 में एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। उस समय शाहरुख फिल्म जवान की शूटिंग कर रहे थे। बाद में इस केस में आर्यन को क्लीन चिट मिल गई थी वहीं समीर वानखेड़े इस समय 25 करोड़ रुपए की घूसखोरी मामले का सामना कर रहे हैं।
2 अक्टूबर को समीर वानखेड़े ने मुंबई से गोवा जा रहे काॅर्डेलिया कू्रज में छापेमारी कर शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। यहां उन्हें रेव पार्टी की खबर मिली थी। इस दौरान आर्यन खान को 26 दिन मुंबई की आर्थर रोड़ जेल में बिताने पड़े थे। 28 अक्टूबर को कोर्ट ने उन्हें जेल से रिहा कर दिया था।