Indian Railway: भारत में रेलवे केवल एक परिवहन साधन नहीं, बल्कि यात्राओं से जुड़ी भावनाओं और परंपराओं का भी हिस्सा है. ऐसे ही एक खास अनुभव का नाम है सचखंड एक्सप्रेस, जो महाराष्ट्र के नांदेड़ से पंजाब के अमृतसर तक लगभग 2000 किलोमीटर का सफर तय करती है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस ट्रेन की सबसे खास बात क्या है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में गहराई से. साथ ही यह भी जानेंगे कि सचखंड एक्सप्रेस लोगों के लिए किस तरह से वरदान साबित हो रही है.
सचखंड एक्सप्रेस की खास बात
इस ट्रेन की सबसे खास बात है पूरे सफर के दौरान मिलने वाली लंगर सेवा, जिसमें यात्रियों को बिना किसी शुल्क के स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन दिया जाता है. यह भोजन रेलवे की पैंट्री से नहीं, बल्कि रास्ते में पड़ने वाले गुरुद्वारों में श्रद्धा और सेवा भाव से तैयार किया जाता है. इस सेवा के कारण सचखंड एक्सप्रेस न सिर्फ एक ट्रेन, बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक यात्रा का अनुभव बन जाती है, जो पिछले 29 वर्षों से बिना रुके सेवा भाव से चल रही है.
ये भी पढ़ें- Diwali 2025: दिवाली पर मिलावटी मिठाइयों से बचें… खाएं पतंजलि की काजूकतली और दूध पेड़ा
किस तरह मिलता है मुफ्त खाना
सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन में मुफ्त भोजन पाने के लिए यात्रियों को बस अपना टिफिन या बर्तन साथ रखना होता है. इस लंगर सेवा की वजह से लंबी दूरी की ट्रेन यात्राओं में खाने-पीने पर होने वाला खर्च बहुत कम हो जाता है.
यह ट्रेन महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब से होकर गुजरती है और करीब 37-39 स्टेशनों पर रुकती है.
अगर आप उन लोगों में से हैं जो लंबी ट्रेन यात्रा पर जा रहे हैं और खर्च की चिंता से परेशान हैं, तो सचखंड एक्सप्रेस आपके लिए एक बेहतरीन और सच्चा वरदान साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें- बाबा रामदेव का प्रोटीन बूस्टर है पतंजलि सोया चंक्स, खाने से मिलेंगे ये फायदे