Weather Alert: राजस्थान में मानसून को लेकर राहत की खबर है। मौसम विभाग ने भरतपुर और कोटा संभाग के 7 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि अभी साउथ-वेस्टर्न विंड का प्रभाव अधिक होने के कारण मानसून कमजोर हुआ है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में हल्की बारिश हुई। गुजरात के पास बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव के कारण यहां पिछले 2-3 दिनों से हल्की बारिश हो रही है। वहीं जयपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, भरतपुर के आस-पास जिलों में हल्के बादल छाए हुए हैं। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में अभी साउथ-वेस्टर्न हवाओं का प्रभाव होने के कारण मानसून कमजोर हुआ है। राजस्थान में अगले 8-10 दिनों तक मौसम ऐसे ही रहेगा।
फिर एक्टिव होगा मानसून
मौसम विभाग ने कल से प्रदेश में एक बार फिर मानसून के एक्टिव होने की संभावना जताई है। लेकिन 2-3 दिन के बाद मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो राजस्थान में मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है। पाकिस्तान की ओर से आ रही हवाओं के कारण नमी खत्म हो गई है। इसलिए तेज बारिश नहीं हो रही है।
इस दौरान अधिकतर भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा। जबकि प्रदेश के दक्षिणी व उत्तर पूर्वी भागों में आगामी दिनों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो अब तक प्रदेश में 42 फीसदी बारिश हो चुकी है। राज्य में सामान्यतः 1 जून से 11 अगस्त तक कुल 278.2 मिमी बारिश होती है। जबकि इस सीजन में अब 395.1 मिमी बारिश हो चुकी है।