Weather Alert: राजस्थान में अगस्त में मानसून कमजोर पड़ गया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पाकिस्तान से आ रही हवाओं के कारण राजस्थान, दक्षिणी उत्तरप्रदेश और राजस्थान में बारिश थम गई है। मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक बारिश होने से इंकार किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ जिलों में े बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
मंगलवार को अधिकांश जिलों में छाए रहे बादल
मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में जिलों में बादल छाए रहे इसके बाद कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। वहीं प्रतापगढ़ के सुहागपुरा में सर्वाधिक बारिश रिकाॅर्ड की गई। उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। जोधपुर के फलोदी में दिन का अधिकतम तापमापन 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। जयपुर, दौसा, भरतपुर, सीकर, झुंझुनूं, कोटा, भीलवाड़ा, बूंदी समेत कई जिलों में बादल छाए रहे।
अगले 3-4 दिन तक चलेगी हवा
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन औसत से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से आगामी एक सप्ताह कमजोर मानसून परिस्थितियां रहेंगी तथा आगामी 3-4 दिन अधिकांश भागों में अपेक्षाकृत तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं 25 से 35 किमी प्रति घंटे से चलने की प्रबल संभावना है।
इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश 10-11 अगस्त को होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
ये भी देखेंः