Monsoon Update: राजस्थान में पिछले 2 दिनों से बारिश दौर धीमा पड़ गया है। प्रदेश के अधिकांश शहरों में बुधवार को बादल छाए रहे। श्रीगंगानगर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में बादल छाए रहे। वहीं उधर हनुमानगढ़ में घग्घर नदी में बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है। कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इधर मौसम विभाग ने आज उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में बारिश की संभावना जताई है।
बुधवार को इन जिलों में हुई बारिश
मौसस केंद्र जयपुर के अनुसार जोधपुर, उदयपुर, करौली, धौलपुर, अजमेर, डूंगरपुर, भरतपुर जिलों में अच्छी बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश भरतपुर के डीग में 9 सेमी. हुई। इसके अलावा बारां के अटरू में 5 सेमी, किशनगंज में 4 सेमी, झालावाड़ के अकलेरा में 3 सेमी, बारां के शाहाबाद में 3 सेमी, जोधपुर के भोपालगढ़ में 3 सेमी, नागौर के नावां में 2 सेमी. बारिश रिकाॅर्ड की गई।
मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राज्य में मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है। विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में अगले 2-3 दिनों तक मौसम के साफ रहने की संभावना जताई है। इसके अलावा राज्य के पश्चिमी हिस्से जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, चूरू, जालोर में मौसम साफ रहने और धूप निकलने के साथ तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के उपर रहने की संभावना जताई है।
प्रदेश में अब तक औसत से ज्यादा बारिश
राजस्थान में अब तक मानसून से 145 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग की मानें 12 जुलाई तक प्रदेश में 250 मिमी. से ज्यादा बारिश हो चुकी है। पूर्वी राजस्थान के 23 जिलों में 100 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में 219 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है।