Vidhyadhar Nagar Rajasthan vidhan sabha chunav assembly elections result 2023: राजस्थान की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से बीजेपी की सांसद और उम्मीदवार दीया कुमारी ने जीत दर्ज की है। दीया कुमारी ने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को 71, 368 मतों से परास्त किया है। बता दें कि दीया कुमारी को 1, 58, 516 मत मिले हैं। जबकि सीताराम अग्रवाल को 87, 148 वोट मिले।
राजस्थान: किस सीट से कौन जीता, यहां देखें
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
राजनीतिक विवादों से दूर हैं दीया कुमारी
बता दें कि जयपुर के पूर्व शाही परिवार की सदस्य दीया कुमारी एक और चेहरा हैं, जिनके राज्य का सीएम बनने की पूरी संभावना है। पार्टी द्वारा अपने अनुभवी नरपत सिंह राजवी को नजरअंदाज करने के बाद राजसमंद के मौजूदा सांसद को जयपुर की विद्याधर नगर सीट से टिकट दिया गया। इसके बाद से दीया को राजे के बाद दूसरी महिला के तौर पर सीएम बनाने की अटकलें जोर पकड़ने लगी हैं। वह मोदी और शाह दोनों के लिए फिट बैठती हैं, क्योंकि सबसे पहले वह एक महिला हैं, युवा हैं, राजनीतिक विवादों से दूर हैं। इसलिए उन्हें उसी के अनुरूप ढाला जा सकता है।
अग्रवाल दो बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं
इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर उन्होंने हमेशा पार्टी को मजबूत करने में मदद करने की उत्सुकता दिखाई है। अगर उन्हें सीएम बनाया गया तो राजपूत उनके पीछे लामबंद हो जाएंगे, क्योंकि राजस्थान में जातिगत समीकरण सर्वोपरि हैं। हालांकि, कुछ राजनीतिक पर्यवेक्षकों को लगता है कि राजे के साथ उनकी प्रतिद्वंद्विता उनके खिलाफ जा सकती है। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार अजय अग्रवाल दो बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। अग्रवाल पांच साल पहले कांग्रेस में आए थे और वह पिछले चुनाव में दीया कुमारी से हार गए थे। सीताराम अग्रवाल की संपत्ति के बारे में बता करें तो उनकी अचल संपत्ति 159,000,000 और चल संपत्ति 299,000,000 रुपए है।