Vande Bharat Express: दिल्ली से जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस अगले हफ्ते शुरु होने की उम्मीद है। ये देश की 11वीं सेमी-हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन है। लेकिन पटरी पर लाने से पहले ट्रेन में कुछ बदलाव करना पड़ा है। ऐसा पहली बार हुआ है। अब तक चल रहीं 10 ट्रेनों में कोई समस्या नहीं थी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बदलावों की जानकारी दी है।
रेलवे मंत्री के अनुसार, दिल्ली-जयपुर रूट के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में मॉडिफिकेशन करना पड़ा है। क्योंकि इस रूट पर डबल डेकर ट्रेनें चलती हैं। इसका मतलब है कि दिल्ली-जयपुर रूट पर बिजली के तारों की ऊंचाई ज्यादा है।
एक्सप्रेस में लगाना पड़ा पैंटोग्राफ
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस को दिल्ली-जयपुर रूट पर सही तरीके से चलाने के लिए अलग तरह के पैंटोग्राफ का इस्तेमाल करना पड़ा है। वंदे भारत एक्सप्रेस में हर वैकल्पिक कोच की छत पर एक पेंटोग्राफ होता है। हालांकि, चूंकि दिल्ली-जयपुर पर तारों की ऊंचाई अधिक है, इसलिए आईसीएफ हाई राइज पैंटोग्राफ का इस्तेमाल कर रहा है।
हाल ही में रेल मंत्री ने जयपुर में की समीक्षा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हाल ही में जयपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के रखरखाव प्रावधानों की समीक्षा करने के लिए राजस्थान में थे। नई वंदे भारत एक्सप्रेस इस सप्ताह के अंत तक जयपुर पहुंचने की उम्मीद है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन ने पहले ही आईआरसीटीसी से नई ट्रेन में ऑनबोर्ड कैटरिंग के प्रावधान शुरू करने के लिए कहा है।
दिल्ली से जयपुर का किराया अभी तक नहीं
दिल्ली से जयपुर के बीच वंदे भारत का फाइनल रूट और किराया अभी तय नहीं हुआ है। रेलवे के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कम हॉल्ट के कारण इस रूट की सबसे तेज ट्रेन की तुलना में ट्रेन को कम समय लगेगा। वर्तमान में, दिल्ली और जयपुर के बीच 4 घंटे 30 मिनट से अधिक समय लगता है। वंदे भारत के साथ हम लगभग 30 मिनट की कमी की उम्मीद करते हैं।
राजस्थान की पहली वंदे भारत होगी ये एक्सप्रेस
दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे नेटवर्क की 11वीं वंदे भारत ट्रेन सेवा है। यह राजस्थान की पहली और दिल्ली की चौथी वंदे भारत ट्रेन होगी। अभी दिल्ली से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस निकलती हैं, नई दिल्ली-वाराणसी, नई दिल्ली-कटरा और नई दिल्ली-अंब अंदौरा शामिल हैं। भारतीय रेलवे का लक्ष्य 75 चेयर कार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में तीन बच्चों की हत्या कर पिता ने किया सुसाइड, एक साथ लटके मिले शव, वजह सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे