---विज्ञापन---

Sikar News: अल्पसंख्यक मंत्री शाले मोहम्मद बोले- ‘शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगे आवासीय विद्यालय’

Sikar News: अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज की लंबे समय से मांग थी कि उन्हें शिक्षा में आगे बढ़ने का मौका दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में राज्य सरकार ने हर जिले में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए आवासीय छात्रावास खोलने की शुरुआत की है। मंत्री सालेह मोहम्मद ने मंगलवार को […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 31, 2023 14:03
Share :
Sikar News, Shale Mohammed

Sikar News: अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज की लंबे समय से मांग थी कि उन्हें शिक्षा में आगे बढ़ने का मौका दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में राज्य सरकार ने हर जिले में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए आवासीय छात्रावास खोलने की शुरुआत की है। मंत्री सालेह मोहम्मद ने मंगलवार को सीकर जिले के फतेहपुर में राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

एक बच्चे पर ढाई हजार रुपए खर्च कर रही सरकार

उन्होंने बताया कि प्रत्येक आवासीय विद्यालय में करीब 15 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। आवासीय छात्रावासों में सभी सुविधाएं नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर की जा रही है जिनमें हर महीने एक बच्चे पर करीब ढाई हजार रुपए का खर्च आ रहा है।

---विज्ञापन---

ईदगाह-कब्रिस्तान के लिए अलग बजट जारी कर रही सरकार

इस अवसर पर अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि अभी तक फतेहपुर के इस छात्रावास के लिए 74 बच्चों ने आवेदन किया हुआ है। इन छात्रावासों का एक ही उद्देश्य है कि दूरदराज के इलाकों से आने वाले छात्र-छात्राओं को बड़े शहरों में पढ़ाई का एक अच्छा माहौल मिले। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि ईदगाह और कब्रिस्तान को भी संरक्षित किया जाए। इसके लिए भी सरकार अलग से बजट जारी कर रही है।

जनता से काम करने की ताकत मिलती है- डोटासरा

कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के बच्चे आज क्वालिटी एजुकेशन हासिल करके देश दुनिया में राजस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि जनता ही है जो हमें काम करने की ताकत देती है। उन्होंने कहा कि फतेहपुर के पूर्व विधायक भवरू खां यदि प्रयास नहीं करते तो यहां के लोगों को नहर का पानी नहीं मिल पाता।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: May 31, 2023 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें