Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ में बीजेपी की जनाक्रोश रैली में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में राम राज्य की स्थापना का संकल्प कीजिए। पेपरलीक मामले में सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आने पर इसकी सीबीआई जांच होगी।
शेखावत ने गहलोत सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंपों पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहत कैंपों के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा हैं।
पेपरलीक मामले की सीबीआई जांच करवाएगी बीजेपी
शेखावत ने आगे कहा कि राजस्थान में पेपरलीक हो रहे हैं। आरपीएससी पेपर लीक मामले में पहले सीएम कह रहे थे कि इस मामले में कोई नेता या अफसर दोषी नहीं है लेकिन अब उनके अफसर पकड़े जा रहे हैं। सरकार बदलने दीजिए, कांग्रेस के कई नेताओं के गिरेबान तक पुलिस का हाथ पहुंचेगा। इस मामले में कांग्रेस के कई नेता जेल जाएंगे। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी।
शेखावत ने गहलोत सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंपों पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहत कैंपों के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब हर योजना के आंकड़े सरकार के पास हैं तो लोगों को लाइन में लगाने की क्या जरूरत है? लोगों को कैंपो के नाम पर परेशान किया जा रहा है।
राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में आज अपराधियों के गिरोह पनप चुके हैं। जो लोगों से रंगदारी वसूल रहे हैं। कांग्रेस राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। आज हालत यह है कि कांग्रेस की मेयर तक को सरेआम अपराधियों द्वारा धमकाया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। पटवारी से लेकर कलेक्टर तक करप्शन में पकड़े जा चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स वसुला जाता है। पिछले 4 साल में 2200 करोड़ का टैक्स वसुला और अब कैंपों में 100 करोड़ की राहत देकर वाहवाही लूटने की कोशिश की जा रही हैं।
सीएम ने किया पलटवार
केंद्रीय मंत्री शेखावत के आरोपों पर जवाब देते हुए सीएम गहलोत ने संजीवनी मामले में एक बार फिर शेखावत को घेरा। उन्होंने कहा कि संजीवनी में बर्बाद हुए गरीबों का पैसा चुकाओ। गहलोत ने मंत्री को भ्रष्ट बताते हुए पीएम मोदी से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है।