---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान के बाड़मेर में भीषण सड़क हादसाः 2 ट्रेलरों की टक्कर में 3 झुलसे, 2 की मौत

Barmer Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार सुबह 4 बजे दो ट्रेलर में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रेलर में आग लग गई। जिसमें 3 लोग झुलस गए। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 1 को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना बाड़मेर जिले […]

Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 24, 2023 11:34
Barmer Road Accident

Barmer Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार सुबह 4 बजे दो ट्रेलर में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रेलर में आग लग गई। जिसमें 3 लोग झुलस गए। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 1 को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना बाड़मेर जिले के गुड़मालानी के पास की है। घटना के बाद हाईवे लंबा जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया। पुलिस के अनुसार एक ट्रेलर ड्राइवर को झपकी लगने के कारण दोनों में टक्कर हो गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया।

---विज्ञापन---

एक मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त

पुलिस के अनुसार एक ट्रेलर में प्रदीप पुत्र रामचंद्र और लक्ष्मणराम पुत्र भारमल सवार थे। दोनों बीकानेर के पास नोखा के रहने वाले थे। इसमें प्रदीप जिंदा जल गया। वहीं, लक्ष्मणराम गंभीर घायल हो गया। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं दूसरे ट्रेलर में मोहम्मद हासफ शरीफ पुत्र समू खान निवासी जझू बीकानेर था। जो जिंदा जल गया। वहीं, एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

---विज्ञापन---
First published on: Apr 24, 2023 09:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.