---विज्ञापन---

Road Accident: जोधपुर में बिना नम्बर डम्पर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत

Road Accident in Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर जिले से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जिले के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शिकारगढ़ में मुख्य मार्ग पर मिठाई की दुकान के समीप गुरुवार की रात तेज रफ्तार व लापरवाही भरे डंपर की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी। चालक द्वारा टैंकर […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Dec 2, 2022 12:56
Share :
Greater Noida, MBBS Student, UP News, Hindi News
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Road Accident in Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर जिले से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जिले के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शिकारगढ़ में मुख्य मार्ग पर मिठाई की दुकान के समीप गुरुवार की रात तेज रफ्तार व लापरवाही भरे डंपर की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी। चालक द्वारा टैंकर भगाए जाने से नाराज लोगों ने विरोध किया और सड़क जाम कर दी। पुलिस ने समझाइश कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कैलाश बिश्नोई ने बताया कि मूल रूप से शेरगढ़ के केसरी नगर हाल शिकारगढ़ निवासी पठान खान 19 पुत्र अद्रीम खान क्षेत्र में ही एक बाड़े में गायों का दूध निकालता था। रात आठ बजे वह मोटरसाइकिल से किसी काम से जा रहा था। जब वह एक मिठाई की दुकान के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार व लापरवाही से आ रहे डंपर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे चालक उछलकर सड़क पर गिर गया और डंपर उसे कुचलते हुए भाग गया। जिससे पठान खान की मौके पर ही मौत हो गई। चालक की तलाश की जा रही है।

---विज्ञापन---

हादसे की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन लोगों ने शव नहीं उठाने दिया। हादसे को अंजाम देने वाले बजरी डंपर और चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। साथ ही बिना नंबर बजरी के अवैध डंपर संचालन पर रोष व्यक्त किया।

उन्होंने पुलिस पर ऐसे डंपरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया। सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व डेरावरसिंह व थानाध्यक्ष कैलाश बिश्नोई ने समझाइश कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। करीब डेढ़ से दो घंटे बाद लोग माने और शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया जा सका। पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Dec 02, 2022 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें