---विज्ञापन---

Road Accident: अलवर में जीप और कार में भीषण टक्कर, एक ही कुटुंब के चार भाइयों की मौत

Road Accident in Alwar: राजस्थान के अलवर जिले से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जिले के बानसूर इलाके में गुरुवार रात बाइक और जीप के बीच हुई भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में दो सगे भाई हैं। हादसे में सभी मृतक एक ही कुटुंब […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Dec 2, 2022 12:22
Share :
Saudi Arabia, Asir, Fire Accident

Road Accident in Alwar: राजस्थान के अलवर जिले से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जिले के बानसूर इलाके में गुरुवार रात बाइक और जीप के बीच हुई भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में दो सगे भाई हैं। हादसे में सभी मृतक एक ही कुटुंब के बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया।

बता दें बानसूर-कोटपूतली रोड पर नई सड़क पेट्रोल पंप के पास गुरुवार रात बाइक और जीप के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। सभी मृतकों का आज शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा।

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बानसूर से कोटपुतली रोड की तरफ जा रहे थे। जबकि कोटपुतली रोड से बानसूर की तरफ एक जीप आ रही थी। तभी बाइक और जीप के बीच भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक जीप के नीचे घुस गई। हादसे में चारों युवक प्रदीप राजपूत, ललित राजपूत, नवीन राजपूत, राहुल राजपूत की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई हैं। जबकि दो अन्य मृतक भी एक ही कुटुंब के बताए जा रहे हैं।

घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची। उधर हादसे की जानकारी मिलने के साथ ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। बानसूर सीएचसी अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मामले की तफ्तीश में जुट गयी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Dec 02, 2022 12:22 PM
संबंधित खबरें