Rajasthan Weather Update: प्रदेश में फिलहाल बैमौसम बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भी प्रदेश में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ पानी हो सकती है।
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, चूरू,सीकर,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।
ऑरेंज अलर्ट जारी
तात्कालिक पूर्वानुमान – 04
अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, चूरू,सीकर,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन/ आकाशीय बिजली के साथ पर हल्की वर्षा/ बूँदा-बाँदी/ अचानक तेज हवाएं(अपेक्षित हवा की गति 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा) की संभावना है।— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) March 24, 2023
---विज्ञापन---
बारिश और ओलावृष्टि की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू,करौली, कोटा और सीकर के लिए ऑरेंज अलर्ट और बांसवाड़ा, बारां, दौसा, डूंगरपुर, झालावाड़ और राजसमंद के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं, पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर के लिए ये अलर्ट जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट वाले इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और ओले गिरने की आशंका है, इन इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया गया है।
तात्कालिक पूर्वानुमान – 03
दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली, बीकानेर,जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, चूरू,सीकर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन/ आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने / अचानक तेज हवाएं(अपेक्षित हवा की गति 20-30— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) March 24, 2023
नया पश्चिमा विक्षोभ हुआ सक्रिय
मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर इन दिनों के एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जिससे मौसम का हाल बिगड़ा हुआ है। वहीं, 23 मार्च यानी गुरुवार से एक नया पश्चिमा विक्षोभ सक्रिय हुआ है।
फसलों को हो रहा नुकसान
इन दिनों किसान फसलों की कटाई कर रहे हैं। बारिश के कारण नमी बढ़ने से फसलों के पुनः अंकुरित होने का खतरा है। बा-बार बदलते मौसम के साथ ही किसानों की धड़कने बढ़ रही है।