---विज्ञापन---

Rajasthan Weather: राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Rajasthan Weather Update IMD Issued Red Alert: राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। आज 15 सितंबर को राजधानी जयपुर के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। राजधानी जयपुर के अलावा टोंक, अलवर में भी कई जगह बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 16-17 सितंबर […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 15, 2023 18:02
Share :
Rajasthan Weather Alert (3)
जयपुर में बारिश के बाद पानी से गुजरते वाहन।

Rajasthan Weather Update IMD Issued Red Alert: राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। आज 15 सितंबर को राजधानी जयपुर के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। राजधानी जयपुर के अलावा टोंक, अलवर में भी कई जगह बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 16-17 सितंबर को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

गुरुवार को इन जिलों में हुई बारिश

इससे पहले गुरुवार को जयपुर, अजमेर, टोंक, प्रतापगढ़ सीकर समेत 10 से अधिक जिलों में 2 इंच बारिश रिकाॅर्ड की गई। शुक्रवार दोपहर को जयपुर समेत कई इलाकाें में बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। बूंदी, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, सीकर, जयपुर, झालावाड़, बारां, बांसवाड़ा और सवाईमाधोपुर जिलों में अच्छी बारिश हुई। प्रतापगढ़ में 62 मिमी. बारिश रिकाॅर्ड की गई।

आज इन जिलों में बारिश की संभावना

जयपुर शहर में आज हुई बारिश के बाद कई जगह पानी भर गया। जेएलएन मार्ग, एमआई रोड़ समेत कई इलाकों में पानी भर गया। इसके कारण ट्रैफिक जाम हो गया। सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में देर शाम तक 56 मिमी. पानी बरसा। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी प्रदेश के 23 जिलोें में बारिश की संभावना जताई है। वहीं कोटा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, बारां और झालावाड़ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। भरतपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, अलवर, करौली, दौसा, टोंक, सवाईमाधोपुर, नागौर, बांसवाड़ा, जोधपुर, करौली, दौसा, अलवर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

First published on: Sep 15, 2023 06:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें