Rajasthan Weather Update: प्रदेश में गुरुवार को कई जिलों में जमकर बारिश हुई। जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। गुरुवार को जयपुर, सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर में बारिश के साथ ओले गिरे। ओले गिरने से किसानों की खेत में खड़ी चने, गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में अगले दो-तीन दिन ऐसा मौसम बना रहेगा। जिसके मुताबिक आज सीकर, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, अजमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, सिरोही, पाली और राजसमंद के साथ ही उदयपुर जिले में बारिश होगी।
*जैसा कि पूर्वानुमान किया गया था आज 16 मार्च, 1730 बजे, जयपुर के पश्चिमी, उत्तरी भागों, सीकर के पूर्वी भाग, व आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से तीव्र दर्जे का थंडरस्टोर्म गतिविधियां जारी है। यहां कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं, हल्के से मध्यम बारिश व ओलावृष्टि भी दर्ज की जा रही है। pic.twitter.com/PNvNm1hPad
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) March 16, 2023
---विज्ञापन---
इन जिलों में होगी बारिश
17 मार्च को गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी में बारिश हो सकती है।
18 मार्च को जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, जयपुर, पाली, अजमेर, बारां, बूंदी, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली में बारिश होने के साथ कुछ जगहों पर ओले गिर सकते है।
हवाओं के साथ हाेगी तेज बारिश
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस सिस्टम का असर 19 मार्च तक राजस्थान में रहने की संभावना है। 16 से 18 मार्च तक इस सिस्टम से राजस्थान के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कई स्थानों पर ओले गिर सकते है। वहीं राज्य के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में तेज स्पीड से हवाएं भी चल सकती है।